---विज्ञापन---

Women’s Asia Cup 2022: जीत का चौका जड़ने पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी भारतीय टीम, जानें कब और कैसे देख सकेंगे मैच

IND-W vs PAK-W: बांग्लादेश में खेले जा रहे वुमेंस एशिया कप (Women’s Asia cup 2022) में आज कट्टर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच मैच खेला जाना है। इस मैच की शुरूआत दोपहर 1 बजे से होगी और टॉस दोपहर 12: 30 बजे होगा। मैच बांग्लादेश के सिलहट मैदान में खेला जाना है। […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Oct 7, 2022 13:17
Share :
IND-W vs PAK-W, Women's Asia Cup 2022
IND-W vs PAK-W, Women's Asia Cup 2022

IND-W vs PAK-W: बांग्लादेश में खेले जा रहे वुमेंस एशिया कप (Women’s Asia cup 2022) में आज कट्टर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच मैच खेला जाना है। इस मैच की शुरूआत दोपहर 1 बजे से होगी और टॉस दोपहर 12: 30 बजे होगा। मैच बांग्लादेश के सिलहट मैदान में खेला जाना है। इस मैच को जीतकर भारत जीत का चौका लगा सकती है।

अभी पढ़ें दिग्गज फुटबॉलर Lionel Messi ने किया संन्यास का ऐलान, कतर में खेलेंगे आखिरी Fifa world cup

भारतीय टीम का पड़ला भारी

मैच से पहले ही भारतीय टीम का पड़ला भारी है। एक तरफ जहां भारतीय टीम श्रीलंका, मलेशिया और यूएई के खिलाफ जीत के साथ मैदान में उतरेगी, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम थाइलैंड के सामने मिली करारी हार के साथ मैदान में उतरेगी। बता दें कि ये दोनों टीमें फिलहाल एशिया कप की पाइंट्स टेबल में टॉप 2 में हैं। जिसमें भारत तीन जीत के साथ नंबर वन पर है और पाकिस्तान दो जीत और अच्छी रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर है।

कहां और कैसे देखें मैच

भारत बनाम पाकिस्तान का ये मैच आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल या फिर Disney+hotstar पर लाइव देख सकते हैं। मुकाबला 1 बजे से शुरू होगा और टॉस 12:30 बजे होगा।

अभी पढ़ें ISL 2022-23: इंडियन सुपर लीग का 9वां सीजन आज से शुरू, जानें कब और कैसे देख सकेंगे हर मैच

Indian Women’s Squad: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (wk), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़ , राधा यादव, के.पी. नवगीर रिजर्व खिलाड़ी: तानिया सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर।

Pakistan Women’s Squad: बिस्माह मरूफ (कप्तान), मुनीबा अली (विकेटकीपर), सिदरा नवाज़ (विकेटकीपर), ऐमेन अनवर, आलिया रियाज़, आयशा नसीम, डायना बेग, फातिमा सना, निदा डार, कायनात इम्तियाज़, ओमैमा सोहेल, सदफ़ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन , तुबा हसन

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 07, 2022 08:41 AM
संबंधित खबरें