Thursday, 28 March, 2024

---विज्ञापन---

IND vs WI T20: वेस्ट इंडीज ने जीता टॉस, टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तूफानी ऑलराउंडर को नहीं मिली जगह

नई दिल्ली: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार से टी 20 सीरीज की शुरुआत हुई। वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। विंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने कहा, अल्जारी जोसेफ डेब्यू कर रहे हैं और हेटमायर टीम में वापस आ गए हैं। वहीं टीम इंडिया […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 29, 2022 19:55
Share :

नई दिल्ली: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार से टी 20 सीरीज की शुरुआत हुई। वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। विंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने कहा, अल्जारी जोसेफ डेब्यू कर रहे हैं और हेटमायर टीम में वापस आ गए हैं।

वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन ने हैरान किया है। टीम में तूफानी ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को जगह नहीं दी गई है। जबकि दीपक हुड्डा ने पिछले कई मैचों में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन किया है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, हम कितने खेल खेलते हैं, इस पर विचार करना महत्वपूर्ण है। वापस आना बहुत रोमांचक है। अच्छा मैदान लगता है, यह यहां का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है। आसपास के प्रशंसकों को देखकर अच्छा लगा। एकदिवसीय श्रृंखला से हमारे पास कुछ अतिरिक्त खिलाड़ी हैं। ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी वापस आ गए हैं।

भारत की प्लेइंग इलेवन:
1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 3 श्रेयस अय्यर, 4 सूर्यकुमार यादव, 5 हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), 6 दिनेश कार्तिक, 7 रवींद्र जडेजा, 8 रवि बिश्नोई, 9 भुवनेश्वर कुमार, 10 आर अश्विन, 11 अर्शदीप सिंह

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन:
1 शमर ब्रूक्स, 2 शिमरोन हेटमायर, 3 ओडियन स्मिथ, 4 काइल मेयर्स, 5 कीमो पॉल, 6 निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), 7 रोवमैन पॉवेल, 8 जेसन होल्डर, 9 ओबेद मैककॉय, 10 अकील होसेन, 11 अल्जारी जोसेफ

First published on: Jul 29, 2022 07:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें