IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने एक बड़ा कारनामा किया है। अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की दिग्गज जोड़ी के बाद अश्विन और जडेजा एक साथ 500 टेस्ट विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय जोड़ी बन गए।
और पढ़िए – ‘वो खुद में एक इंस्टीट्यूट’, 500वें मुकाबले में कोहली का शतक देख गदगद हुआ ये पूर्व पाकिस्तानी कप्तान
इस जोड़ी ने यह उपलब्धि तब हासिल की जब चौथे दिन के अंतिम सत्र में आर अश्विन ने 2 विकेट चटकाए। अश्विन ने वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट को श्रृंखला में चौथी बार पवेलियन भेजने के तुरंत बाद पदार्पण कर रहे किर्क मैकेंजी को 0 पर आउट कर उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसी क्षण के साथ दोनों की जोड़ी ने इतिहास रच दिया।
अश्विन-जडेजा की जोड़ी के रिकॉर्ड्स
अपने 49वें टेस्ट में अश्विन और जडेजा ने एक साथ 500 विकेट का आंकड़ा पूरा किया। एक साथ खेले गए मैचों में अश्विन के नाम 274 विकेट और जडेजा के नाम 226 विकेट हैं। इस जोड़ी ने अब तक एक साथ खेले गए टेस्ट में 32 बार 5 विकेट और 8 बार 10 विकेट लिए हैं।
टेस्ट में भारत के लिए जोड़ी के रूप में सर्वाधिक विकेट
अनिल कुंबले (281) और हरभजन सिंह (220) – 54 टेस्ट में 501
आर अश्विन (274) और रवींद्र जड़ेजा (226) – 49 टेस्ट में 500*
बिशन बेदी (184) और बीएस चन्द्रशेखर (184) – 42 टेस्ट में 368
और पढ़िए – ‘किस्मत हो तो ऐसी’, सैम अयूब को मिला जीवनदान, निराशा में बदल गई टीम इंडिया की खुशी, देखें Video
मौजूदा दौर के स्पिन जोड़ी आर अश्विन और रवींद्र जड़ेजा ने टेस्ट क्रिकेट में भारत का दबदबा बनाने में अहम भूमिका निभाई है। दोनों गेंदबाजों ने पिछले कुछ वर्षों में एक-दूसरे को शानदार ढंग से पूर्ण बनाया है। इसे कस कर रखने और स्टंप्स को निशाना बनाने की जडेजा की क्षमता ने अश्विन को अधिक जोखिम लेने की अनुमति दी है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें