Babar Azam on Crushing Defeat IND vs PAK: भारतीय टीम ने सोमवार को एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान को रौंद डाला। टीम इंडिया ने कोलंबो में खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर पाकिस्तान के खिलाफ 228 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। रिजर्व डे में खेले गए इस मुकाबले में ये पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास की सबसे बड़ी जीत रही। पाकिस्तान के बल्लेबाज 32 ओवर में महज 128 रन ही बना सके। इस तरह पाकिस्तान को इस मुकाबले में बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
भारत के सलामी बल्लेबाजों ने योजनाएं बना रखी थीं
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस करारी हार के कारणों पर बात की। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि पाकिस्तान के पेस अटैक के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने शुरू से ही अच्छी बैटिंग कैसे की। उन्होंने कहा- मौसम हमारे हाथ में नहीं था, लेकिन हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। भारत के सलामी बल्लेबाजों ने हमारे गेंदबाजों के लिए योजनाएं बना रखी थीं। उन्होंने अच्छी शुरुआत की। फिर केएल राहुल और विराट कोहली ने इसे आगे बढ़ाया और अच्छा स्कोर बनाया।
Largest margin of victory for 🇮🇳 against Pakistan in men's ODIs ✅
A terrific result for India 👏#AsiaCup2023 | #PAKvIND | https://t.co/lVQWhUIzlk pic.twitter.com/V7XGWldfyt
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) September 11, 2023
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की
इसके बाद बाबर ने भारतीय गेंदबाजों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा- भारतीय गेंदबाजी में पहले 10 ओवरों में दोनों तरफ स्विंग करते हुए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हमारी बल्लेबाजी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। हां, हमने लगातार विकेट गंवाए और साझेदारियां नहीं बना सके। इस कारण हमें हार का सामना करना पड़ा।
बहरहाल, पाकिस्तान की इस हार के बाद उस पर एशिया कप से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है। पाकिस्तान की टीम अब अगला और आखिरी मुकाबला 14 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ होगा। उसे इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। तब कहीं जाकर उसका फाइनल में खेलने का सपना पूरा हो सकेगा। हालांकि उसकी चुनौती कम नहीं है।