IND vs NZ: मैच से पहले हार्दिक ने ईशान किशन को दी बड़ी जिम्मेदारी, देखें वीडियो

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में पहला टी20 मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसाला किया है। मैच रांची में खेला जा रहा है तो लोकल बॉय ईशान किशन को हार्दिक ने एक नई जिम्मेदारी दी।

दरअसल मैच के पहले टीम हडल होता है, जिसमें कप्तान टीम को कुछ राय देता है। टीम इंडिया की आज की टीम हडल अलग हुई। इसमें कप्तान नहीं बोला, जबकि जिस शहर में मैच खेला जा रहा है उस शहर के लोकल बॉय ने कुछ जरुरी सलाह दी। ईशान किशन जब बोल रहे थे तब टीम के बाकी खिलाड़ी उन्हें सुनकर हंस रहे थे। चहल और सूर्यकुमार खास कर के उनकी बातों पर हंसते देखे गए।

और पढ़िए – बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 1 फरवरी को भारत पहुंचेगी ऑस्ट्रेलिया की टीम, यहां देखें पूरा शेड्यूल

भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। कप्तान हार्दिक ने प्लेइंग-11 में पृथ्वी शॉ, युजवेंद्र चहल, जितेश शर्मा और मुकेश कुमार को मौका नहीं दिया है। वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने भी प्लेइंग-11 में बदलाव किया है।

और पढ़िएसूर्यकुमार यादव का रांची में जलवा, बाउंड्री पर फील्डिंग के दौरान हुआ कुछ ऐसा, देखे Video

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारतः शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लोकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version