TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

IND vs NED: ‘इसे कहते हैं सटीक बोल्ड’…हीरो बनने चला था बैटर…अक्षर पटेल ने काम तमाम कर दिया

IND vs NED: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के तहत टीम इंडिया आप अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए हैं। 180 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी नीदरलैंड को शुरुआत में ही दो बड़े झटके लगे। विक्रमजीत सिंह को भुवनेश्वर […]

IND vs NED live Axar Patel bowled Max O'Dowd Amazing Ball
IND vs NED: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के तहत टीम इंडिया आप अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए हैं। 180 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी नीदरलैंड को शुरुआत में ही दो बड़े झटके लगे। विक्रमजीत सिंह को भुवनेश्वर कुमार ने चलता किया, जबकि Max ODowd को अक्षर पटेल ने बोल्ड मारा। अभी पढ़ें ‘बहुत-बहुत धन्यवाद, मेरा क्रिकेट करियर शानदार रहा’ जानें रविंद्रचरण अश्विन ने क्यों कही संन्यास लेने की बात! नीदरलैंड की पारी की शुरुआत करने आए Max ODowd अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 3 चौकों की मदद से 10 गेंद पर 16 रन बना लिए थे, तभी रोहित शर्मा ने पांचवा ओवर अक्षर पटेल को थमाया। अक्षर पटेल ने भी कप्तान रोहित के भरोसे पर खरे उतरे और उन्होंने Max ODowd को यॉर्क गेंद पर बोल्ड कर दिया।

अक्षर की यॉर्कर नहीं झेल पाया बल्लेबाज

दरअसल, पाचंवे ओवर की दूसरी ही गेंद पर Max ODowd ऑफ स्टंप पर आकर लेग स्क्वायर की तरफ चौका मारना चाहते थे। वह ही हीरो की तरह ऑफ स्टंप पर जैसी ही गए वैसे ही अक्षर ने यॉर्क गेंद फेंक दी, जिसने स्टंप की गिल्लियां उड़ा दीं। बल्लेबाज इस गेंद पर पूरी तरह फ्लॉप हुआ।

टीम इंडिया प्लेइंग 11

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह अभी पढ़ें IND vs NED: ग्राउंड में रोमांच…स्टेडियम में रोमांस..लड़के ने कुछ इस अंदाज में किया प्रपोज…देखिए VIDEO

नीदरलैंड (प्लेइंग इलेवन)

विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (w/c), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.