---विज्ञापन---

IND vs IRE: आयरलैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ को मिलेगा आराम, ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का कोच

IND vs IRE: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं। शेड्यूल के मुताबिक ये 13 अगस्त को समाप्त होगा। इसके बाद भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच खेलने हैं। इस दौरे पर जहां टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद नहीं रहेंगे वहीं […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 17, 2023 10:44
Share :
IND vs IRE Rahul Dravid

IND vs IRE: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं। शेड्यूल के मुताबिक ये 13 अगस्त को समाप्त होगा। इसके बाद भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच खेलने हैं। इस दौरे पर जहां टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद नहीं रहेंगे वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक कोच राहुल द्रविड़ को भी आराम दिया जाएगा।

वीवीएस लक्ष्मण बनेंगे हेड कोच

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल द्रविड़ और उनके सपोर्ट स्टाफ की टीम को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से आराम दिया जा सकता है। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की टीम उस श्रृंखला के दौरान अस्थायी रूप से उनकी जगह लेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान एनसीए प्रमुख और भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण अपने पूर्व साथी की जगह यह पद संभालेंगे।

---विज्ञापन---

इसके अलावा बल्लेबाजी कोच की भूमिका सितांशु कोटक या हृषिकेश कानितकर में से किसी एक की होगी, जबकि ट्रॉय कूली या साईराज बहुतुले भारतीय टीम के अंतरिम गेंदबाजी कोच बनेंगे।

वीवीएस लक्ष्मण के पास सुनहरा मौका

वीवीएस लक्ष्मण 2023 आयरलैंड दौरे पर भी भारत के कोच की भूमिका में थे। उन्होंने नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20ई श्रृंखला के लिए राहुल द्रविड़ के स्थान पर भी कार्यभार संभाला था, जब द्रविड़ को आराम दिया गया था। यह लक्ष्मण के लिए अपनी कोचिंग क्षमता दिखाने का एक बड़ा मौका होगा, क्योंकि द्रविड़ का अनुबंध वनडे विश्व कप के बाद समाप्त होने वाला है।

---विज्ञापन---

दूसरे टेस्ट के बाद हो सकता है टीम का ऐलान

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि त्रिनिदाद में दूसरे टेस्ट से पहले वेस्टइंडीज की यात्रा के बाद नव नियुक्त मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के साथ आमने-सामने की बैठक के बाद अंतिम टीम की पुष्टि होने की संभावना है।भारत 18, 20 और 23 अगस्त को 3 टी20 मैचों में आयरलैंड से भिड़ेगा, तीनों मैच देश की राजधानी डबलिन में होंगे।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 17, 2023 10:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें