IND vs AUS: गिल, कोहली और जडेजा, किन गलतियों ने वापस पवेलियन भेजा
Photo Credit: Google
World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। हालांकि शुरुआत में लग रहा था कि फैसला गलत होगा पर जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, फिर ऑस्ट्रेलिया का ये दांव सही लगने लगा। रोहित शर्मा और गिल से उम्मीद थी कि दोनों खिलाड़ी एक अच्छी ओपनिंग पार्टनरशिप करके टीम को दिखाएंगे, लेकिन गिल सिर्फ 4 रन बनाकर ही चलते बने।
इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी को आगे बढ़ाया, पर रोहित कोहली का साथ ज्यादा लंबे समय तक नहीं दे पाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया गया, हालांकि जिस तरीके से भारतीय बल्लेबाज आउट हुए हैं वो कहीं ना कहीं सवाल खड़े कर रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं गिल, विराट कोहली और जडेजा कैसे आसान बॉल पर आउट हो गए।
गिल से हुई जल्दबाजी
पहले बात करते हैं गिल की। टीम इंडिया का आगाज काफी अच्छा रहा। तेजी से रन बने, लेकिन इसी बीच गिल चौका लगाने के चक्कर में एक आसान सी बॉल पर कैच आउट हो गए। जहां पर विकेट नहीं जाना चाहिए था उस बॉल पर विकेट ऑस्ट्रेलिया को मिल गया था। वहीं, दूसरी बात विराट कोहली की। विराट कोहली शुरुआत में तेजी से रन लेते हुए नजर आ रहे थे लेकिन बीच में डिफेंसिव सोच के साथ उन्होंने अपनी पारी को आगे बढ़ाया। आगे की बॉलों को पीछे जाकर खेला, जिसका नतीजा ये हुआ कि कुछ ज्यादा ही पीछे चले गए।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: कोहली के आउट होते ही, मैदान में पसरा सन्नाटा..अनुष्का का रिएक्शन वायरल
जडेजा की फिर आई कमजोरी सामने
इसके बाद जडेजा से उम्मीदें थी कि पिच पर वो टिक सकेंगे क्योंकि भारत लगातार अपने तीन विकेट खे चुका था। लेकिन जडेजा बाहर जाती हुई बॉल को खेलने के चक्कर में विकेटकीपर को अपना कैच दे बैठे। पिछले कुछ समय से जडेजा की ये कमजोरी सामने आई है कि शरीर से दूर की बॉलों को वो हिट नहीं कर पा रहे हैं। खैर, ऐसे में अगर टीम इंडिया को फाइनल मुकाबला जीतना है, 20 साल का बदला ऑस्ट्रेलिया से लेना है, तो कम से कम 280 से 290 रनों का टारगेट सेट करना होगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.