IND vs AUS: SIR जडेजा और स्मिथ का YARAANA, मैदान पर एक-दूसरे को गले लगाया, देखें video
ravindra jadeja steve smith friendship watch video
IND vs AUS: भारतीय टीम के पांच बल्लेबाज दूसरे मुकाबले में पवेलियन लौट चुके हैं। जबकि टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के मुकाबले पीछे चल रही है। एक तरफ दोनों टीमों में कांटे की टक्कर चल रही है। वहीं दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा और स्टीव स्मिथ की दोस्ती भी देखने को मिली।
जडेजा ने स्मिथ को लगाया गले
दरअसल, यह पूरा वाकया मैच के 40 वे ओवर का है। विराट कोहली ने शॉट् खेला और तेजी से रन लेने के लिए दौड़े दूसरी तरफ से रविंद्र जडेजा ने भी तेज दौड़ लगाई। जडेजा इतनी तेज दौड़े की वह सीधे जाकर स्टीव स्मिथ से टकरा गए। हालांकि दोनों ने एक दूसरे को देखा और गले लगा लिया। दोनों के बीच का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
और पढ़िए - Virat Kohli को Kuhnemann ने नहीं अंपायर ने किया आउट!, देखें video
रविंद्र जडेजा 26 रन बनाकर आउट
हालांकि पहले मैच की तरह रविंद्र जडेजा दूसरे मुकाबले में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। रविंद्र जडेजा 26 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उन्होंने पिछले मैच के हीरों टॉड मर्फी ने आउट किया। रविंद्र जडेजा का विकेट टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। क्योंकि उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी। जडेजा ने 26 रनों की पारी में 4 चौके लगाए।
और पढ़िए - Stuart Broad ने Williamson को किया क्लीन बोल्ड, स्टंप उखड़ गया पता ही नहीं चला, देखें video
विराट कोहली अर्धशतक की तरफ बढ़े
फिलहाल विराट कोहली ने एक तरफ से मोर्चा संभाल लिया है। विराट अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं। उनका साथ केएस भरत दे रहे हैं। फिलहाल टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 263 रनों के जवाब में 128 रन पीछे हैं। ऐसे में टीम इंडिया विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद कर रही है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.