TrendingHanuman JayantiMP Board Result 2024lok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

पाकिस्तान को मिली खुशखबरी, तूफानी गेंदबाज को मिली अस्पताल से छुट्टी

लाहौर: पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच चल रही 7 मैचों की टी 20 सीरीज के 5 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें पाकिस्तान ने 3-2 की बढ़त ले ली है। इस सीरीज का अगला मैच 30 सितंबर को खेला जाएगा। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) को […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 30, 2022 10:49
Share :
naseem shah

लाहौर: पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच चल रही 7 मैचों की टी 20 सीरीज के 5 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें पाकिस्तान ने 3-2 की बढ़त ले ली है। इस सीरीज का अगला मैच 30 सितंबर को खेला जाएगा। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

अभी पढ़ें T20 World Cup में फखर जमां की जगह लेने वाला बल्लेबाज बनेगा कप्तान

वह होटल पहुंच गए हैं। नसीम को निमोनिया हुआ था और उन्होंने COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा था। युवा तेज गेंदबाज अब खुद को होटल में आइसोलेट करेगा। हालांकि वह इंग्लैंड के खिलाफ बाकी दो टी20 मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। नसीम ने ट्वीट कर कहा- मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं और ठीक हो रहा हूं। मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखने के लिए धन्यवाद! अल्लाह हम सबकी हिफाजत करे। दुआओं मैं याद रखियेगा! आप सभी से बहुत जल्द मिलते हैं!

naseem shah

न्यूजीलैंड में होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला में उनकी भागीदारी मेडिकल कंडीशन पर निर्भर करती है। टीमें सात मैचों की सीरीज खेल रही हैं- चार कराची में और तीन लाहौर में। पाकिस्तान ने सीरीज में पांच में से तीन मैच जीते हैं।

इन-हाउस मेडिकल पैनल की निगरानी 

नसीम इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला के दौरान पाकिस्तान के खेमे में कोविड पॉजिटिव होने वाले दूसरे सदस्य हैं। पाकिस्तान सपोर्ट स्टाफ का एक सदस्य कोविड पॉजिटिव हो चुका है। निमोनिया के बाद नसीम ने बुधवार की रात अस्पताल में बिताई। पीसीबी ने घोषणा की कि उनका इन-हाउस मेडिकल पैनल उनकी निगरानी कर रहा है।

पाकिस्तान की टीम 3 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी। इस सीरीज में बांग्लादेश भी शामिल है। 14 अक्टूबर को फाइनल के बाद वह विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। पाकिस्तान की टीम अभ्यास मैच के बाद भारत के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न में अपना पहला मुकाबला खेलेंगे।

अभी पढ़ें PAK vs ENG: मोहम्मद रिजवान ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, बाबर आजम को छोड़ा पीछे

एशिया कप में शानदार प्रदर्शन 

नसीम ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला के पहले मैच में हिस्सा लिया था। हाल ही में संपन्न एशिया कप में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शाहीन शाह अफरीदी की अनुपस्थिति में उन्होंने पाकिस्तान के प्रमुख नए गेंदबाज और बल्लेबाज की जिम्मेदारी संभाली थी। घुटने की चोट का लंदन में इलाज करा रहे अफरीदी के विश्व कप के लिए पाकिस्तान के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Sep 29, 2022 08:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version