TrendingArvind Kejriwallok sabha election 2024bihar board resultIPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24Prime

---विज्ञापन---

FIFA World Cup: Richarlison का ये गोल नहीं देखा तो क्या देखा…गेंद को चार बार सिर पर उछाला, फिर पैर से गोलपोस्ट में भेजा

FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में राउंड ऑफ 16 का दौर जारी है और हर रोज कई बेहतरीन मैच हो रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार देर रात को ब्राजील और साउथ कोरिया के बीच नॉकआउट मैच खेला गया। इस मैच में ब्राजील की टीम ने शुरू […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Dec 6, 2022 19:48
Share :
FIFA World Cup 2022 Richarlison

FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में राउंड ऑफ 16 का दौर जारी है और हर रोज कई बेहतरीन मैच हो रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार देर रात को ब्राजील और साउथ कोरिया के बीच नॉकआउट मैच खेला गया। इस मैच में ब्राजील की टीम ने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा और साउथ कोरिया को 4-1 के बड़े अंतर से मात दे दी। इस जीत में टीम के स्टार खिलाड़ी नेमार ने भी एक दमदार गोल दागा। वहीं इसके अलावा रिचार्लसन ने भी एक अनोखा गोल दागा जिसे हर कोई देखता रह गया। सर्वाधिक पढ़ी गई खबर: FIFA 2022: रिचार्लिसन के गोल से गोल्डन बूट की रेस हुई रोमांचक, Lionel Messi समेत इन खिलाड़ियों में कांटे की टक्कर

Richarlison ने पहले गेंद को सिर पर उछाला, फिर जड़ दिया गोल

दरअसल ब्राजील ने मैच में शुरू से ही दबदबा बनाए रखा और पहले ही क्वार्टर में चारों गोल किए थे। सातवें मिनट में ही विनीशियस जूनियर ने ब्राजील का खाता खोला था। उन्होंने शानदार गोल दागा था। इसके बाद 13वें मिनट में नेमार ने पेनल्टी पर गोल किया। वहीं इसके बाद टीम के स्टार खिलाड़ी रिचार्लिसन ने भी दम भरा और एक चमत्कारी गोल दाग दिया। दरअसल उनके पास जैसे ही पास आया तो उन्हें जापान के डिफेंडर्स ने घेर रखा था जिससे बचने के लिए उन्होंने गेंद से सर के बल खेलना शुरू कर दिया और चार बार सर पर टप्पा खिलाने के बाद उसे नीचे उतारते से ही किक मार दी। सर्वाधिक पढ़ी गई खबर: FIFA 2022: कौन सी टीमें जीत सकती हैं फीफा वर्ल्ड कप 2022? Lionel Messi ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

ये बॉल सीधे ब्राजील के दूसरे खिलाड़ी के पास गई जिन्होंने पास करते हुए इसे फिर रिचार्लिसन के पास भेज दिया। इसके बाद उन्होंने इसे तेज रफ्तार में सीधे गोल के अंदर डाल दिया। इस गोल को कई लोग गोल ऑफ द टूर्नामेंट कह रहे हैं।

ब्राजील का अब क्रोएशिया से होगा मुकाबला

इस जीत के बाद ब्राजील ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब उसका मुकाबला क्रोएशिया से होगा। क्रोएशिया ने जापान को एक रोमांचक मैच में पेनल्टी शुटआउट में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है और वह बेहतरीन लय में नजर आ रही है। सर्वाधिक पढ़ी गई खबर: Richarlison ने रोनाल्डो को सिखाया ‘कबूतर डांस’ Video देख छूट जाएगी हंसी

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 06, 2022 12:27 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version