TrendingArvind Kejriwallok sabha election 2024bihar board resultIPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24Prime

---विज्ञापन---

फीफा ने जारी किया अंतरराष्ट्रीय मैच कैलेंडर, वर्ल्ड कप का फॉर्मेट चेंज किया

नई दिल्ली: फीफा ने नए अंतरराष्ट्रीय मैच कैलेंडर को मंजूरी दे दी है। साथ ही 2026 फीफा विश्व कप फाइनल की तारीख तय कर दी है। पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय मैच कैलेंडर 2025-2030 के अनुसार, चार विंडो तय कए गए हैं। मार्च, जून और नवंबर प्रत्येक में नौ-दिवसीय, दो-मैच विंडो शुरू की जाएगी। 2026 फीफा विश्व […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Mar 16, 2023 11:20
Share :
Fifa calendars

नई दिल्ली: फीफा ने नए अंतरराष्ट्रीय मैच कैलेंडर को मंजूरी दे दी है। साथ ही 2026 फीफा विश्व कप फाइनल की तारीख तय कर दी है। पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय मैच कैलेंडर 2025-2030 के अनुसार, चार विंडो तय कए गए हैं। मार्च, जून और नवंबर प्रत्येक में नौ-दिवसीय, दो-मैच विंडो शुरू की जाएगी। 2026 फीफा विश्व कप का फाइनल 19 जुलाई, 2026 को खेला जाएगा।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि किगाली, रवांडा में 73वीं फीफा कांग्रेस से पहले फीफा परिषद की बैठक हुई और विशेष रूप से पुरुषों और महिलाओं की प्रतियोगिताओं के भविष्य के संबंध में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

और पढ़िए –पहले दौर में बाहर हुईं PV Sindhu, झांग यी मान ने सीधे सेटों में हराया

बदला गया वर्ल्ड कप का फॉर्मेट

इसने सर्वसम्मति से 2026 फीफा विश्व कप के लिए प्रारूप में बदलाव को तीन के 16 समूहों से चार के 12 समूहों में बदलने को मंजूरी दे दी, जिसमें शीर्ष दो और आठ सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें 32 के दौर में आगे बढ़ीं। कतर में 2022 टूर्नामेंट में 64 से कुल 104 मैचों में वृद्धि हुई। प्रत्येक समूह में शीर्ष दो टीमें और शीर्ष आठ तीसरे स्थान की टीमें 32 के नए दौर में आगे बढ़ेंगी जो नॉकआउट चरण शुरू करती हैं। 1998 में तीसरे स्थान की टीमों की उन्नति समाप्त हो गई, जब टूर्नामेंट 24 टीमों से बढ़कर 32 हो गया।

महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय मैच कैलेंडर

महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय मैच कैलेंडर 2024-2025 में प्रति वर्ष छह अंतरराष्ट्रीय विंडो शामिल होंगी। 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों का महिला फुटबॉल टूर्नामेंट 25 जुलाई से 10 अगस्त तक खेला जाएगा। फीफा परिषद ने खिलाड़ी कल्याण और अन्य फैसलों पर एक समर्पित टास्क फोर्स की स्थापना को भी मंजूरी दी।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

 

First published on: Mar 15, 2023 07:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version