TrendingMukhtar AnsariArvind Kejriwallok sabha election 2024bihar board resultIPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24Prime

---विज्ञापन---

दीपक पूनिया से हारने वाले पाकिस्तान के पहलवान का छलका दर्द, बताया-भारत से क्यों मात खा गए रेसलर

नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेलों (CWG 2022) में भारत के पहलवानों ने पाकिस्तान के पहलवानों को लगभग सभी मुकाबलों में धूल चटाई। आलम ये था कि भारत के 12 पहलवानों ने रेसलिंग की हर स्पर्धा में मेडल जीते, जबकि पाकिस्तान के कुछ पहलवान ही मेडल पर कब्जा जमा सके। राष्ट्रमंडल खेलों (सीडब्ल्यूजी) 2022 के रजत पदक […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 16, 2022 12:22
Share :

नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेलों (CWG 2022) में भारत के पहलवानों ने पाकिस्तान के पहलवानों को लगभग सभी मुकाबलों में धूल चटाई। आलम ये था कि भारत के 12 पहलवानों ने रेसलिंग की हर स्पर्धा में मेडल जीते, जबकि पाकिस्तान के कुछ पहलवान ही मेडल पर कब्जा जमा सके।

राष्ट्रमंडल खेलों (सीडब्ल्यूजी) 2022 के रजत पदक विजेता इनाम बट ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए संसाधनों की कमी पर बात की है। उन्होंने कहा कि भारतीय एथलीट पदक जीतते हैं क्योंकि उन्हें उनकी सरकारों द्वारा सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। पाकिस्तान में किसी भी अन्य खेल की तरह क्रिकेट के अलावा धन की कमी के साथ-साथ कुश्ती में सरकारी रुचि की कमी काफी स्पष्ट है।

और पढ़िएHasin Jahan: मोहम्मद शमी की पत्नी को ‘इंडिया’ नाम से दिक्कत, पीएम मोदी से की ये अपील

 

 

अपने दम पर प्रशिक्षण
उन्होंने कहा, इन सभी बाधाओं के कारण पाकिस्तानी पहलवानों को अपने दम पर प्रशिक्षण लेना पड़ता है और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेना पड़ता है। पाकिस्तान के शीर्ष पहलवान बट ने तुर्की के जियो सुपर के साथ एक टेलीफोनिक साक्षात्कार में लंबे समय तक चलने वाले खेल संकट के बारे में विस्तार से बताया।

पुरुषों की फ्रीस्टाइल 86 किग्रा में भारत के दीपक पूनिया से हारने वाले बट ने कहा, ‘पाकिस्तान में हमारे लिए कोई सुविधा नहीं है। अगर भारतीय पहलवानों की बात करें तो उनका देश उन पर लाखों में खर्च करता है। हमारा कुश्ती का कुल बजट करीब 15 लाख रुपये है।”

इंटरनेशनल दौरे से मिलती है मजबूती
बट ने आगे कहा, “इसके अलावा, भारतीय पहलवानों को प्रशिक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय दौरे मिलते हैं। उनका आहार, प्रशिक्षण सब कुछ हमारे मुकाबले पूरी तरह से उन्नत है। मौजूदा बीच रेसलिंग चैंपियन ने जोर देकर कहा, “पाकिस्तान में हमारे पास एक भी विश्व स्तरीय कुश्ती अकादमी नहीं है, जबकि भारत में लगभग हर राज्य में एक है। अगर आप समझते हैं तो इससे बहुत फर्क पड़ता है।”

अनदेखी के बावजूद जीते मेडल
इस बीच, बट ने समर्थन के मामले में सरकार द्वारा अनदेखी किए जाने के बावजूद अपने पहलवानों को पदक जीतने का श्रेय दिया। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा, “हमारे पास घर पर उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाएं नहीं हैं, फिर भी हम अपने देश के लिए पदक जीतते हैं। हमारे खिलाड़ियों ने अविकसित सुविधाओं में प्रशिक्षण के बाद भारतीय पहलवानों को हराया है। यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि कुश्ती में क्षमता है, लेकिन समर्थन की कमी हमें अलग करती है।”

 

और पढ़िए – खिलाड़ियों ने मनाया आजादी का जश्न, हाथ में तिरंगा थामे दिखे कोहली-रोहित और सचिन

 

चोट के बावजूद लड़ा
भारतीय प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अंतिम गेम से पहले चोटिल हुए बट ने कहा कि ये सिल्वर डिजर्व करता था। “दक्षिण अफ्रीका के एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के दौरान मेरे घुटने में चोट लग गई थी। मेरे पास उस चोट से उबरने के लिए बहुत कम समय बचा था, लेकिन पाकिस्तान के लिए खेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। मेरे घुटने में दर्द के साथ मैंने फाइनल लड़ा और भारतीय पहलवान के खिलाफ मजबूती से मुकाबला किया। दुर्भाग्य से मैं स्वर्ण नहीं जीत सका, लेकिन ऐसी स्थिति में सिल्वर मेरे देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी। मैं न तो गिरा और न ही बाहर निकला।”

पेरिस ओलंपिक के लिए करे निवेश
बट ने अपना रजत पदक पाकिस्तानी सेना के सैनिकों को समर्पित किया जो बलूचिस्तान बाढ़ बचाव अभियान में शहीद हुए थे। घुटने की चोट से बट की इस्लामिक गेम्स 2022 में भागीदारी खतरे में पड़ गई है। पहलवान चाहते हैं कि पाकिस्तान की सरकार पहलवानों का समर्थन करे और उनका मानना ​​है कि अभी भी बहुत देर नहीं हुई है। “हमने एक बार फिर साबित कर दिया है कि हम क्या कर सकते हैं। सरकार को संभावित खेलों की पहचान करनी चाहिए और आगामी पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए उनमें निवेश करना चाहिए।

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 13, 2022 09:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version