ZIM vs WI: तेजनारायण चंद्रपॉल का टेस्ट में धमाका, महज इतने मैच खेलकर ठोक डाली पहली डबल सेंचुरी, बनाया ये रिकॉर्ड

ZIM vs WI: विंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज Tagenarine Chanderpaul ने बड़ा धमाका कर दिया है। चंद्रपॉल ने तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए डबल सेंचुरी ठोक डाली।

नई दिल्ली: वेस्ट इंडीज और जिम्बाब्वे के बीच बुलावायो में खेले जा रहे पहले टेस्ट में विंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल ने बड़ा धमाका कर दिया है। चंद्रपॉल ने तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए डबल सेंचुरी ठोक डाली। उन्होंने 465 गेंदों में 16 चौके-3 छक्के ठोक शानदार दोहरा शतक जड़ा। खास बात यह है कि उन्होंने अपनी डबल सेंचुरी छक्का ठोक पूरी की। 199 रन बनाकर खेल रहे तेजनारायण ने 143वें ओवर में वेलिंगटन मसकाजादा की पहली ही गेंद पर छक्का जमाया और डबल सेंचुरी ठोक डाली।

पहली सेंचुरी को डबल सेंचुरी में कन्वर्ट करने वाले 10वें बल्लेबाज बने

इसके साथ ही तेजनारायण ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। तेजनारायण वेस्ट इंडीज के ऐसे 10वें बल्लेबाज बन गए जिन्होंने अपने पहले शतक को डबल सेंचुरी में कन्वर्ट किया है। ये तेजनारायण की टेस्ट में पहली डबल सेंचुरी है। खास बात यह है कि वह अपना तीसरा ही टेस्ट खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने डबल सेंचुरी ठोक क्रिकेट के गलियारों में कोहराम मचा दिया है।

और पढ़िए – Mohammad Rizwan: नई मुसीबत में फंसे मोहम्मद रिजवान, इस फोटो ने काट डाला बवाल

कौन हैं तेजनारायण चंद्रपॉल?

तेजनारायण चंद्रपॉल विंडीज के दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चन्द्रपॉल के बेटे हैं। 26 साल के तेजनारायण ने पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। अब तक सिर्फ दो ही टेस्ट खेलने वाले तेजनारायण ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट में 45, 51 और 47, 17 की पारी खेली थी, लेकिन तीसरे ही टेस्ट में उन्होंने इतनी शानदार बल्लेबाजी की कि क्रिकेट के गलियारे वाहवाही से गूंज उठे। इससे पहले तेजनारायण ने क्रेग ब्रेथवेट के साथ मिलकर 336 रनों की पार्टनरशिप की। ये विंडीज के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड रहा।

पिता के नक्शेकदम पर तेजनारायण

तेजनारायण पिता के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। शिवनारायण चंद्रपॉल ने भी टेस्ट में डबल सेंचुरी ठोकी थी। शिवनाराण ने 164 टेस्ट मैचों में 51.37 के औसत से 11867 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 66 अर्धशतक शामिल रहे थे। शिवनाराण का उच्चतम स्कोर 203 रन नाबाद रहा था। तेज और शिव विंडीज के 95 साल के क्रिकेट में पहली ऐसी जोड़ी बन गई जिन्होंने टेस्ट में शतक जमाया। चंद्रपॉल टेस्ट इतिहास में डबल सेंचुरी जड़ने वाली केवल दूसरी फैमिली बन गई है।ऐसा करने वाली पहली जोड़ी पाकिस्तान के हनीफ और शोएब मोहम्मद की थी।

और पढ़िए – Asia Cup: जावेद मियांदाद ने एशिया कप पर दिया विवादित बयान, भारत के बारे में कही अंट-शंट बात

विंडीज ने 447 रन बनाकर पारी घोषित की

वेस्ट इंडीज ने तेजनारायण की डबल सेंचुरी के बाद 6 विकेट पर 447 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। तेज ने पहली पारी में नाबाद 207 रन बनाए। जबकि कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 182 रन जड़े। केल मेयर्स 20, रेमन रीफर 2, जर्मेन ब्लैकवुड 5, रॉस्टन चेज 7 और जेसन होल्डर 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं जिम्बाब्वे की ओर से नए गेंदबाज ब्रेंडन मावुता ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली बार 5 विकेट झटके।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version