ZIM vs NED: भारत में जन्मा, न्यूजीलैंड के लिए खेला…इस बल्लेबाज ने सेंचुरी ठोक ‘नीदरलैंड’ को दिला दी धमाकेदार जीत

ZIM vs NED: जिम्बाब्वे-नीदरलैंड के बीच पहले ODI मुकाबले में नीदरलैंड के बल्लेबाज Teja Nidamanuru ने अपनी हाहाकारी पारी से दंग कर दिया।

नई दिल्ली: जिम्बाब्वे-नीदरलैंड के बीच हरारे में खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में नीदरलैंड के बल्लेबाज तेजा निदामनुरु ने अपनी हाहाकारी पारी से दंग कर दिया। सातवें नंबर पर उतरे तेजा ने जिम्बाब्वे के 250 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच विनिंग ईनिंग खेली। वह ऐसे समय बल्लेबाजी करने उतरे जब टीम के 5 विकेट महज 64 रन पर गिर गए थे, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने के बावजूद वे अंत तक क्रीज पर डटे रहे और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही मैदान से लौटे। तेजा ने 96 गेंदों में 9 चौके-3 छक्के ठोक नाबाद 110 रन ठोके।

पॉल मीकेरेन ने भी की शानदार बल्लेबाजी

उनके साथ नौवें नंबर पर शरीज अहमद ने 30 और दसवें नंबर के बल्लेबाज पॉल मीकेरेन ने 9 गेंदों में 21 रन ठोक एक गेंद शेष रहते अपनी टीम को 3 विकेट से शानदार जीत दिला दी। इससे पहले जिम्बाब्वे ने भी मैच में शानदार वापसी की थी। जिम्बाब्वे के एक समय पर महज 98 रन पर 7 विकेट गिर गए थे, लेकिन इसके बाद टीम ने शानदार वापसी करते हुए 249 रन ठोक डाले।

और पढ़िए –ZIM vs NED: जिम्बाब्वे से सीखो टीम इंडिया…98 पर गिर गए थे 7 विकेट, फिर ठोक डाले इतने रन

जानिए कौन हैं तेजा निदामनुरु

तेजा निदामनुरु का पूरा नाम अनिल तेजा निदामनुरु है। उनका जन्म आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और राइट आर्म ऑ ब्रेक गेंदबाजी करते हैं। तेजा निदामनुरु जन्मे तो भारत में, लेकिन वह न्यूजीलैंड जाकर बस गए। वहां उन्होंने ऑकलैंड के लिए 2017-18 में सुपर स्मैश टूर्नामेंट में टी20 क्रिकेट खेला। उन्होंने अपना लिस्ट A डेब्यू 2018-19 फोर्ड ट्रॉफी में ऑकलैंड के लिए किया।

और पढ़िए –BAN vs IRE: अंतिम वनडे से बाहर हुए अफिफ हुसैन-शोरफुल इस्लाम

42 गेंदों में ठोक डाले थे 104 रन

इसके बाद निदामनुरु 2019 में नीदरलैंड चले गए। उन्होंने यूट्रेक्ट स्थित कम्पोंग क्रिकेट क्लब में खिलाड़ी और कोच के रूप में पद संभालने के बाद उन्होंने पंजाब रॉटरडैम में स्विच किया। 2021 डच टी-20 कप में वीओसी रॉटरडैम के खिलाफ एक मैच में उन्होंने 42 गेंदों में 104 रन ठोक साबित कर दिया कि वह इंटरनेशनल लेवल पर कुछ बड़ा कर सकते हैं। आखिरकार मई 2022 में उन्हें वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए नीदरलैंड की वनडे अंतर्राष्ट्रीय (ODI) टीम में शामिल कर लिया गया। उन्होंने 31 मई 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ नीदरलैंड के लिए अपना वनडे डेब्यू किया। उन्होंने अब तक 9 मैचों में 251 रन बनाए हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version