---विज्ञापन---

गेंदबाजी करते नजर आएंगे टीम इंडिया के 2 युवा स्टार बल्लेबाज, कोच ने दिया बड़ा बयान

India vs West Indies: टीम इंडिया के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन कर अपने हुनर का लोहा मनवाया है। हाल ही दोनों ने डेब्यू किया और शानदार बल्लेबाजी से महफिल लूटी। अब दोनों बल्लेबाजों से गेंदबाजी भी कराई जा सकती है। भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे का कहना […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 12, 2023 18:13
Share :
IND vs WI Yashasvi Jaiswal and Tilak Varma Can Bowl Says paras mhambrey
IND vs WI Yashasvi Jaiswal and Tilak Varma Can Bowl Says paras mhambrey

India vs West Indies: टीम इंडिया के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन कर अपने हुनर का लोहा मनवाया है। हाल ही दोनों ने डेब्यू किया और शानदार बल्लेबाजी से महफिल लूटी। अब दोनों बल्लेबाजों से गेंदबाजी भी कराई जा सकती है। भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे का कहना है कि भारतीय टीम तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा बल्लेबाजों की गेंदबाजी क्षमताओं पर काम कर रही है। वे पार्ट टाइम गेंदबाज के रूप में स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं। जल्द ही वे कम से कम एक-एक ओवर गेंदबाजी करते नजर आएंगे।

‘कम से कम एक ओवर देंगे’

पारस ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- जल्द ही हम उन्हें कम से कम एक ओवर गेंदबाजी करते हुए देखेंगे। आपके पास कोई ऐसा शख्स हो जो गेंदबाजी में सहयोग कर सके, तो यह अच्छा है। मैंने अंडर-19 के दिनों से तिलक और यशस्वी को गेंदबाजी करते देखा है। वे अच्छे गेंदबाज बन सकते हैं। जब आपको इस तरह के विकल्प मिलते हैं, तो अच्छा लगता है। उम्मीद है कि हम उन्हें जल्द ही गेंदबाजी करते देखेंगे, हम इस पर काम कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

लेगब्रेक गेंदबाजी करते हैं यशस्वी जायसवाल 

बता दें कि यशस्वी जायसवाल लेगब्रेक गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने लिस्ट ए के 32 मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं। जबकि तिलक वर्मा ने फर्स्ट क्लास के 9 मैचों में 3, लिस्ट ए के 25 मैचों में 8 और 50 टी-20 मैचों में 2 विकेट लिए हैं। दोनों खिलाड़ियों की गेंदबाजी देखना दिलचस्प होगा। वे दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते हैं।

मुकेश कुमार की तारीफ 

गेंदबाजी कोच ने इस दौरे पर तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने कहा- मैं मुकेश की प्रगति से बेहद खुश हूं। बहुत से लोगों को एक दौरे पर तीनों प्रारूप में खेलने का मौका नहीं मिलता। वह शायद ऐसा करने वाला दूसरा गेंदबाज है। उन्होंने जो किरदार दिखाया है उससे मैं खुश हूं। मुकेश कुमार ने इस दौरे पर एक टेस्ट और तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले हैं। सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड लॉडरहिल के विकेट के बारे में बात करते हुए पारस ने कहा कि यह एक अच्छी बल्लेबाजी पिच है, जिसमें गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 12, 2023 06:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें