WTC Final से पहले विराट कोहली ने टीम को दिया जीत का मंत्र, बोले- ‘पिच को समझें और परिस्थितियों के हिसाब से खेलें’

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले विराट कोहली ने टीम को जीत का मंत्र दिया है।

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाने वाला है। भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली दूसरी बार इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेल रहे हैं। ऐसे में उन्होंने मैच से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों को ही जीत का मंत्र दिया है। साथ ही कोहली ने इंग्लैंड की पिच को लेकर भी चर्चा की है।

‘इंग्लैंड में बल्लेबाजों को सतर्क रहने की जरुरत’ – कोहली

इंग्लैंड की पिच पर उछाल मौजूद है और यहां पर बल्लेबाजी करना इतना आसान नहीं है। ऐसे में कोहली ने बल्लेबाजों को इस पर खेलने के टिप्स दिए हैं। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीच के दौरान उन्होंने कहा है कि “मुझे लगता है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में द ओवल की कंडीशन्स चुनौतीपूर्ण होंगी। हमें फ्लैट विकेट नहीं मिलेगा और बल्लेबाजों को सतर्क रहने की जरूरत है। हमें अधिक ध्यान केंद्रित करने और स्थिति और परिस्थितियों को अनुकूलित करने की आवश्यकता है। आपको अधिक ध्यान और अनुशासन रखना होगा।”

WTC Final 2023 में ये है जीत का मंत्र

चेज मास्टर विराट कोहली के मुताबिक इस खिताबी मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए दोनों ही टीमों को पिच और परिस्थितियों को समझना होगा। जो भी इसका सही तरीके से आंकलन कर लेगा वो जीत दर्ज कर सकता है। उन्होंने इसे लेकर कहा कि – “डब्ल्यूटीसी फाइनल में यह सिर्फ एक मैच है, जो भी टीम परिस्थितियों और पिच को समझने और उसे एडैप्ट करने में सक्षम होगी, वही टीम मैच जीत जाएगी। अनुकूलता ही सफलता की कुंजी है। और यही WTC फाइनल की खूबसूरती है।”

- विज्ञापन -

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया को लेकर कही ये बात

इस इंटरव्यू में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि शुरुआत में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिद्वंद्विता देखी गई, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट सीरीज जीतने के बाद प्रतिद्वंद्विता सम्मान में बदल गई है। अब जब आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हो तो सम्मान दिखता है कि उन्होंने हमें टेस्ट में हराया है।”

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर चलता है बल्ला

दुनिया के सबसे महान क्रिकेटर्स में से एक विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी रनों की बरसात करते हैं। वे टेस्ट में कंगारुओं के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे भारतीय बल्लेबाज हैं। कोहली ने कंगारुओं के खिलाफ अब तक 24 मैचों में 42 पारियों में 48 की औसत से 1979 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version