नई दिल्ली: भारत के उभरते स्टार शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की तैयारियों में जुटे हैं। गिल ने इस साल आईपीएल में ताबड़तोड़ 890 रन ठोक ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 60 की औसत से 890 रन बनाए। आत्मविश्वास से लबरेज युवा बल्लेबाज ने फाइनल से पहले आईसीसी को दिए इंटरव्यू में कहा- आपको आईपीएल से थोड़ा आत्मविश्वास मिलता है, लेकिन मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से अलग परिदृश्य और खेल है, लेकिन इसका एक अलग मजा है। पिछले हफ्ते हम एक अलग माहौल के साथ कुछ पूरी तरह से अलग खेल रहे थे। अब चुनौती अलग है और यही टेस्ट क्रिकेट के बारे में रोमांचक भी है।
WTC Final की टीम के हिस्सा रहे थे गिल
गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ उद्घाटन WTC Final की टीम के हिस्सा रहे थे। हालांकि वे सिर्फ 28 और 8 के स्कोर के साथ रहे। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। भारत के पास इस हफ्ते लंदन में मिली हार की भरपाई करने का मौका है। गिल ने कहा कि उनकी टीम ने कीवियों के खिलाफ निराशाजनक हार से काफी कुछ सीखा है। गिल ने कहा- हम उन चीजों के बारे में बात कर रहे हैं जो हमने एक टीम के रूप में सीखी हैं। खासकर उस मैच में बल्लेबाजी करने वाले समूह के रूप में हमने काफी काम किया है। उम्मीद है कि हम पिछली बार की गई गलतियों को दूर कर पाएंगे।
- विज्ञापन -— BCCI (@BCCI) June 5, 2023
पुजारा बोले- हमने बहुत अच्छी तैयारी की
वहीं नंबर 3 के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि उनकी टीम मुकाबले के लिए बेहद अच्छी तरह से तैयार है। आईपीएल के दौरान पुजारा इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप के दूसरे डिवीजन में ससेक्स के साथ खेल रहे थे। पुजारा 8 पारियों में 545 रन बनाते हुए तीन शतक बनाने में सफल रहे। वह इंग्लैंड की परिस्थितियों में ढल चुके हैं।
The countdown has begun for #WTC23 Final ⏳#TeamIndia pic.twitter.com/7E120W5cV0
— BCCI (@BCCI) June 5, 2023
पुजारा ने आईसीसी से कहा- हमने बहुत अच्छी तैयारी की है इसलिए उम्मीद है कि इस बार हम सीमा पार करेंगे। ज्यादातर खिलाड़ियों ने यहां काफी क्रिकेट खेला है और उनमें से कुछ ने काउंटी क्रिकेट भी खेला है। आपको उस अनुभव की आवश्यकता है … हम एक-दूसरे की ताकत जानते हैं। हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी काफी क्रिकेट खेला है इसलिए हमें पता है कि विपक्षी टीम से क्या उम्मीद करनी है।