WTC Final 2023: रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, तोड़ डाला इस दिग्गज का रिकॉर्ड

WTC Final 2023: Ravindra Jadeja टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पहले भारतीय स्पिनर बन गए हैं।

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल में खेले जा रहे WTC Final मुकाबले के तीसरे दिन मुकाबला कांटे का रहा। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के दो घातक बल्लेबाजों को सस्ते में आउट कर दिया। जडेजा ने स्टीव स्मिथ को 34 और ट्रैविस हैड को 18 रन पर पवेलियन लौटाया। इसके साथ ही उन्होंने दो विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पहले भारतीय स्पिनर बने जडेजा

दरअसल, रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पहले भारतीय स्पिनर बन गए हैं। उनके नाम अब 65 मैचों में 267 विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने भारतीय दिग्गज बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 67 मैचों में 266 विकेट चटकाए थे। हैड को आउट करने के बाद जडेजा ने उनका रिकॉर्ड तोड़ डाला।

टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के स्पिनरों में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज रंगना हेराथ ने चटकाए हैं। उनके नाम 433 विकेट दर्ज हैं। जबकि दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी और तीसरे पर इंग्लिश दिग्गज डेरेक अंडरवुड का नाम दर्ज है। अब रवींद्र जडेजा बिशन सिंह बेदी को पछाड़ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे बाएं हाथ के स्पिनर बन गए हैं।

- विज्ञापन -

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर

433 – रंगना हेराथ
362 – डेनियल विटोरी
297 – डेरेक अंडरवुड
267 – रवींद्र जडेजा
266 – बिशन सिंह बेदी

तीसरे दिन जडेजा के अलावा सिराज और उमेश यादव ने एक-एक विकेट निकाला। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 123 रन बनाए। इससे उसे 296 रनों की बढ़त मिल गई है। देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम चौथे दिन क्या कमाल करती है।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version