Tuesday, October 3, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर 63वीं गेंद पर विकेट लेते हैं रविचंद्रन अश्विन, जानिए आंकड़े

WTC Final 2023, IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में सभी की निगाहें एक बार फिर से अश्विन पर होगी।

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून 2023 से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाने वाला है। इसके लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच गए हैं। विश्व की टॉप टीमों के बीच जब भी टेस्ट क्रिकेट का मुकबला होता है तो सभी की निगाहें रविचंद्रन अश्विन की ओर रहती हैं। अश्विन के आंकड़े कंगारुओं के खिलाफ इतने बेहतरीन हैं कि विपक्षी टीम के बल्लेबाज भी उनसे खौंफ खाते हैं।

अश्विन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन ने 22 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 28.36 की औसत से 114 विकेट लिए हैं।उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/103 का रहा है। उन्होंने 7 बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट हॉल लिया है। उन्होंने 62.8 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की है। उन्होंने 256 ओवर मेडन भी डाले है। अश्विन हर 63वीं बॉल पर विकेट झटकते हैं।

अश्विन का अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट रिकॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।अश्विन ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक 92 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 23.93 की औसत से 474 विकेट झटके हैं। अश्विन गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी दमखम दिखा चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में 3129 रन बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में लिए थे 25 विकेट

बता दें कि आखिरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमोें की भिड़ंत इसी साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान हुई थी। इसमें रविचंद्रन अश्विन ने 25 विकेट झटके थे। वे इस सीरीज के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। अश्विन के लिए ऑस्ट्रेलिया ने तैयारी की थी लेकिन वह कुछ काम नहीं आई थी।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -