Trendinglok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

WTC Final 2023: भज्जी ने पाकिस्तान के नन्हे फैन को दिया ऑटोग्राफ, जीत लिया फैंस का दिल, देखें वीडियो

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह हरदिल अजीज हैं। दुनियाभर में उनके करोड़ों फैन रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ कई मुकाबलों में उनके और बल्लेबाजों के बीच अक्सर कहासुनी देखने को मिली, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पाकिस्तान में भी कई फैन बना लिए। भज्जी द ओवल में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 8, 2023 18:40
Share :
WTC Final 2023 IND vs AUS Harbhajan Singh

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह हरदिल अजीज हैं। दुनियाभर में उनके करोड़ों फैन रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ कई मुकाबलों में उनके और बल्लेबाजों के बीच अक्सर कहासुनी देखने को मिली, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पाकिस्तान में भी कई फैन बना लिए। भज्जी द ओवल में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले के दौरान कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं।

भज्जी ने व्हीलचेयर पर बैठे स्पेशल किड को दिया ऑटोग्राफ

इस मुकाबले को देखने कई पाकिस्तानी भी पहुंचे हैं। इस दौरान एक खूबसूरत नजारा सामने आया। भज्जी ने व्हीलचेयर पर बैठे एक स्पेशल बच्चे को ऑटोग्राफ दिया। किंग बाबर आजम आर्मी के ट्विटर हैंडल से शेयर किए इस वीडियो पर कैप्शन लिखा गया- यह कितना खूबसूरत पल है।

भज्जी ने गिल और कोहली की फॉर्म पर जताया भरोसा

इस बीच हरभजन शुभमन गिल और विराट कोहली की अच्छी फॉर्म पर भरोसा जताया है। भज्जी ने कहा कि ये भारत के लिए शुभ संकेत है। इसलिए वे बल्लेबाजी करते समय अधिक चुनौती का अनुभव नहीं करेंगे। भज्जी ने कहा- ओवल शायद इंग्लैंड में बल्लेबाजी करने के लिए सबसे अच्छी पिच है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजी करना बेहतर होगा। मुझे नहीं लगता कि भारत को इस विकेट पर बल्लेबाजी करने में कोई कठिनाई होगी। गिल और कोहली अच्छी फॉर्म में हैं।

भज्जी ने आगे कहा- मौसम खुल गया है और बादल भी ज्यादा नहीं छाए हैं। केवल टॉस भारत के पक्ष में गया, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया हावी रहा। किसी भी सत्र में खेल पर भारत की पकड़ नहीं रही। परिस्थितियों को देखते हुए टीम का चयन सही था, लेकिन यह उम्मीद के मुताबिक नहीं हुआ।

First published on: Jun 08, 2023 06:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version