WTC Final 2023: ‘भारतीय बल्लेबाजों के लिए सबसे मुश्किल…’, दिनेश कार्तिक ने इस गेंदबाज को बताया टीम इंडिया का खतरा

WTC Final 2023: Dinesh Karthik ने ट्वीट कर कहा- मुझे लगता है कि Scott Boland भारतीय बल्लेबाजों के लिए सबसे कठिन गेंदबाज होंगे।

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल में खेल जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को 469 पर ऑलआउट कर दिया। टीम इंडिया अब बल्लेबाजी करने उतरी है। हालांकि पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतर दिख रही है, लेकिन कमेंटेटर और भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया का एक गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पैदा करेगा।

स्कॉट बोलैंड भारतीय बल्लेबाजों के लिए सबसे कठिन गेंदबाज होंगे 

कार्तिक ने ट्वीट कर कहा- जितना अधिक मैं इस टेस्ट मैच को देखता हूं, मुझे लगता है कि स्कॉट बोलैंड भारतीय बल्लेबाजों के लिए सबसे कठिन गेंदबाज होंगे। बॉलैंड दाएं हाथ के फास्ट मीडियम गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 7 टेस्ट मैचों में 28 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने इससे पहले फरवरी में नागपुर में भारत के खिलाफ टेस्ट खेला था। हालांकि अब तक भारत के खिलाफ खेले गए दोनों मुकाबलों में वे एक भी विकेट चटकाने में सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं। बोलैंड को जोश हेजलवुड की जगह मौका मिला है।

बोलैंड का रिकॉर्ड शानदार 

34 साल के स्कॉट बोलैंड के रिकॉर्ड शानदार हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 के अंत में टेस्ट डेब्यू किया था। मेलबर्न में खेले गए उस मुकाबले की चौथी पारी में बोलैंड ने 4 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट चटकाए। इसमें जो रूट और जॉनी बेयरस्टो जैसे बड़े विकेट शामिल रहे। उन्होंने उस पारी में सिर्फ 19 गेंदों पर ही 5 विकेट पूरे कर लिए थे। वह टेस्ट इतिहास में सबसे कम गेंदबाजों पर 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

बोलैंड ने अपने सात मैचों में केवल 13.42 की औसत से 28 विकेट लिए। उनका 13.42 का औसत 20वीं सदी की शुरूआत के बाद से कम से कम 1 हजार गेंदों को फेंकने वाले किसी भी टेस्ट क्रिकेटर में सबसे कम है। यही वजह है कि वह टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version