नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में तीसरे दिन गजब नजारा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिव्यू देखे बिना ही मैदान से लौट गए, लेकिन जब अंपायर ने मोहम्मद सिराज को नॉटआउट करार दिया तो वे बाउंड्री लाइन से वापस लौट आए। ये नजारा 69वें ओवर में देखने को मिला।
बिना रिव्यू देखे ही एक-एक कर मैदान से लौट गए
कैमरून ग्रीन इस ओवर की तीसरी गेंद पर शार्दुल को आउट कर चुके थे। इसके बाद स्ट्राइक पर आए सिराज को ग्रीन ने पांचवीं गेंद शानदार यॉर्कर डाली, इस पर सिराज बीट हो गए। अंपायर ने अंगुली उठाई तो सिराज ने तुरंत रिव्यू ले लिया, लेकिन ये क्या?
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बिना रिव्यू देखे ही एक-एक कर मैदान से लौट गए। थर्ड अंपायर ने जैसे ही डीआरएस दिखाया तो अल्ट्राएज में साफ नजर आया कि बॉल सिराज के बल्ले को छूकर निकली थी। ऐसे में अंपायर को नॉटआउट करार देना पड़ा। इसके बाद बाउंड्री लाइन तक पहुंचे खिलाड़ी तुरंत वापस लौट आए। हालांकि मिचेल स्टार्क ने अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी को आउट कर भारतीय पारी को समेट दिया।
Itni bhi jaldi kaha he guys
Australians 😂😂😂 #WTCFinal2023 #WTCFinal #aussie
No ball #Lord #AinkyaRahane #WTCFinal2023 #INDvAUS #Australians pic.twitter.com/rlecfTKfDd— Yogesh Rakh (@yogeshrakh222) June 9, 2023
मैच के स्कोर की बात करें तो टीम इंडिया पहली पारी में 296 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को इसी के साथ 173 रनों की लीड मिल गई है। जबकि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं। मोहम्मद सिराज ने उन्हें केएस भरत के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा।