इतनी भी क्या जल्दी…सिराज के DRS को देखे बिना चले गए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, नॉट आउट पर बाउंड्री से लौटे, देखें वीडियो

WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिव्यू देखे बिना ही मैदान से लौट गए, लेकिन जब अंपायर ने मोहम्मद सिराज को नॉटआउट करार दिया तो वे बाउंड्री लाइन से वापस लौट आए।

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में तीसरे दिन गजब नजारा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिव्यू देखे बिना ही मैदान से लौट गए, लेकिन जब अंपायर ने मोहम्मद सिराज को नॉटआउट करार दिया तो वे बाउंड्री लाइन से वापस लौट आए। ये नजारा 69वें ओवर में देखने को मिला।

बिना रिव्यू देखे ही एक-एक कर मैदान से लौट गए

कैमरून ग्रीन इस ओवर की तीसरी गेंद पर शार्दुल को आउट कर चुके थे। इसके बाद स्ट्राइक पर आए सिराज को ग्रीन ने पांचवीं गेंद शानदार यॉर्कर डाली, इस पर सिराज बीट हो गए। अंपायर ने अंगुली उठाई तो सिराज ने तुरंत रिव्यू ले लिया, लेकिन ये क्या?

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बिना रिव्यू देखे ही एक-एक कर मैदान से लौट गए। थर्ड अंपायर ने जैसे ही डीआरएस दिखाया तो अल्ट्राएज में साफ नजर आया कि बॉल सिराज के बल्ले को छूकर निकली थी। ऐसे में अंपायर को नॉटआउट करार देना पड़ा। इसके बाद बाउंड्री लाइन तक पहुंचे खिलाड़ी तुरंत वापस लौट आए। हालांकि मिचेल स्टार्क ने अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी को आउट कर भारतीय पारी को समेट दिया।

- विज्ञापन -

मैच के स्कोर की बात करें तो टीम इंडिया पहली पारी में 296 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को इसी के साथ 173 रनों की लीड मिल गई है। जबकि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं। मोहम्मद सिराज ने उन्हें केएस भरत के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version