WTC Final 2023: हर्षा भोगले ने चुनी टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों को दी जगह

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून 2023 से इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाने वाला है।

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून 2023 से इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाने वाला है। इस मैच के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच गई है। मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। ऐसे में कमेंट्रेटर हर्षा भोगले ने अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 का चयन किया है।

गिल और रोहित करेंगे ओपनिंग

हर्षा भोगले ने अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन की घोषणा ट्विटर के माध्यम से की है। उन्होंने इसमें पारी की शुरुआत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल को चुना है। वहीं तीसरे नंबर पर पुजारा को जगह दी है। इसके अलावा चौथे स्थान पर भज्जी ने विराट कोहली का चयन किया है जो कि इन दिनों बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं। वहीं पांचवे नंबर के लिए उन्होंने अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का चयन किया है।

कौन होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर?

भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा सिलेक्शन विकेटकीपर को लेकर होगा। जिसमें ईशान किशन और केएस भरत दोनों ही ऑपशंस मौजूद है। ऐसे में कमेंट्रेटर हर्षा भोगले के मुताबिक इशान किशन को केएस भरत के मुकाबले ज्यादा तवज्जो दी जाएगी।

- विज्ञापन -

अश्विन और शार्दुल में किसी एक को मिलेगी जगह

कमेंट्रेटर हर्षा भोगले के मुताबिक सांतवे स्थान पर रवींद्र जडेजा रहेंगे। वहीं आठवें नंबर के लिए उन्होंने टीम के सामने दो ऑपशंस रखे हैं। जिसमें अश्विन उनकी पहली पसंद है और शार्दुल ठाकुर भी इस स्थान पर फिट बैठते हैं। 9वें नंबर पर उनके मुताबिक उमेश यादव और उनादकत में किसी को जगह मिलेगी। इसके अलावा टीम में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शामिल होंगे।

Harsha Bhogle playing 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/ रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव/उनादकट।

 

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version