Thursday, 28 March, 2024

---विज्ञापन---

WTC Final 2023: ‘टीम इंडिया की गेंदबाजी को कम नहीं आंकना चाहिए’, ग्रैग चैपल ने 2 बॉलर्स की तारीफ में कही बड़ी बात

WTC Final 2023: भारतीय क्रिकेट फैंस 7 जून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस दिन लंदन के ओवल मैदान पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023) मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें आमने-सामने होंगी। ऑस्ट्रेलिया अपनी दमदार बैटिंग और शानदार गेंदबाजी आक्रमण के साथ मैदान में […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jun 6, 2023 19:01
Share :
WTC Final 2023
WTC Final 2023

WTC Final 2023: भारतीय क्रिकेट फैंस 7 जून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस दिन लंदन के ओवल मैदान पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023) मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें आमने-सामने होंगी। ऑस्ट्रेलिया अपनी दमदार बैटिंग और शानदार गेंदबाजी आक्रमण के साथ मैदान में होगी। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने अपनी ही टीम को चेतावनी दी है। उनका मानना है कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को कम नहीं आंकना चाहिए।

शमी और सिराज बहुत अच्छे गेंदबाज

एनडीटीवी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ग्रेग चैपल ने बोरिया शो रेवस्पोर्ट्ज़ पर बात करते हुए कहा कि ‘मुझे नहीं लगता कि डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 (WTC 2023 Final ) में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण ऑस्ट्रेलिया से कम है। शमी बहुत अच्छे गेंदबाज हैं और सिराज आईपीएल से बहुत अच्छी लय में हैं। वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए उतनी ही मुश्किल खड़ी करेंगे जितनी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीयों के लिए करेगी।’

जडेजा-अश्विन के साथ जाना चाहिए

ग्रेग चैपल टीम इंडिया के कोच भी रह चुके हैं। उन्होंने डब्ल्यूटीसी फाइनल ( WTC Final) मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 पर बात करते हुए रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों स्पिनर्स को प्लेइंग इलेवन में रखने की सलाह दी है।

ग्रेग चैपल ने कहा कि ‘यदि आप मुझसे पूछते हैं तो मुझे लगता है कि भारत को दो स्पिनरों के साथ जाना चाहिए। अश्विन और जडेजा दोनों भारत के लिए शानदार रहे हैं और आपको अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के साथ जाने की जरूरत है। और अगर जडेजा बहुत अधिक विकेट नहीं लेते हैं, तो भी वह रन नहीं देंगे और एक छोर को संभाले रखेंगे। इससे तेज गेंदबाजों को थोड़ी राहत मिलेगी।

अश्विन की तारीफ में क्या बोले चैपल

जडेजा-अश्विन की जोड़ी की तारीफ करते हुए चैपल ने कहा कि ‘पिछले कुछ वर्षों में टेस्ट स्तर पर जडेजा की बल्लेबाजी शानदार रही है। अश्विन की बात करें तो वह इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। वह गहराई से सोचते हैं और यही उसे सबसे अलग खड़ा करता है।’

डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, इशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, उमेश यादव

रिजर्व : यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।

First published on: Jun 06, 2023 04:22 PM
संबंधित खबरें