WPL 2023: Delhi Capitals की धमाकेदार जीत, मुबई इंडियंस को पछाड़ सीधे फाइनल में मारी एंट्री

WPL 2023: UP Warriors और Delhi Capitals के बीच खेले गए मुकाबले में कैपिटल्स ने 5 विकेट से शानदार जीत हासिल कर सीधे फाइनल में एंट्री मारी।

नई दिल्ली: वुमंस प्रीमियर लीग (WPL) अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। मंगलवार को यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में कैपिटल्स ने 5 विकेट से शानदार जीत हासिल कर सीधे फाइनल में एंट्री मारी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 138 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की कप्तान मैग लैनिंग ने 23 गेंदों में 39 और शेफाली वर्मा ने 16 गेंदों में 21 रन ठोक टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद एलिस केप्सी ने 34 रन और मैरिजन कैप ने नाबाद 34 बनाकर टीम को शानदार जीत दिला दी।

दिल्ली कैपिटल्स ने इस तरह मारी बाजी

इससे पहले मंगलवार को डबल हेडर के तहत मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेले गए मुकाबले में एमआई ने शानदार जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में एक बार फिर टॉप पर कब्जा जमा लिया था, लेकिन DC ने उसकी खुशी कुछ ही घंटों बाद काफूर कर दी। दिल्ली अपनी जीत के बाद 12 पॉइंट और +1.856 की नेट रन रेट के साथ शीर्ष पर पहुंच गई। DC ने लीग के अपने 8 मैचों में से 6 मैचों में जीत दर्ज की।

और पढ़िए –WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने जीता अपना आखिरी मैच, दिल्ली-यूपी मैच से तय होगा पहला फाइनलिस्ट

और पढ़िए –IPL 2023: आईपीएल में पहली बार जलवा दिखाएंगे ये विदेशी खिलाड़ी, एक पर हुई है करोड़ों की बारिश

नेट रन रेट के मामले में मात खा गई एमआई

हालांकि मुंबई इंडियंस ने भी 8 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की थी, लेकिन वह नेट रन रेट के मामले में मात खा गई। एमआई 12 पॉइंट और +1.711 एनआरआर के साथ दूसरे स्थान पर आ गई। WPL फॉर्मेट के अनुसार, लीग के मुकाबले पूरे करने के बाद टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल खेलेगी। जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम एलिमिनेटर खेलेंगी। इस तरह मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच 24 मार्च को एलिमिनेटर खेला जाएगा। इस मुकाबले में विजेता रहने वाली टीम 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल खेलेगी।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version