---विज्ञापन---

West Indies vs India 2nd T20I: दूसरे टी20 में तिलक वर्मा ने किया बड़ा कमाल, ऋषभ पंत और रॉबिन उथप्पा को छोड़ा पीछे

West Indies vs India: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में विंडीज ने 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। मेजबान टीम ने इस सीरीज के लगातार दूसरे मुकाबले में बढ़िया खेल दिखाया और टीम इंडिया को करार शिकस्त दी। भारत भले ही यह मैच हार गया हो, लेकिन टीम […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 7, 2023 00:06
Share :
Tilak Varma Asia Cup 2023

West Indies vs India: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में विंडीज ने 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। मेजबान टीम ने इस सीरीज के लगातार दूसरे मुकाबले में बढ़िया खेल दिखाया और टीम इंडिया को करार शिकस्त दी। भारत भले ही यह मैच हार गया हो, लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने एक बार फिर बढ़िया बैटिंग की और करियर की पहली फिफ्टी ठोकी। इस मुकाबले में तिलक वर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

तिलक वर्मा ने अपने नाम दर्ज किया ये खास रिकॉर्ड

दरअसल, तिलक वर्मा ने भारत के लिए 41 बॉल पर सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। इस फिफ्टी के साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। तिलक वर्मा भारत के लिए सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत और रॉबिन उथप्पा को पीछे छोड़ा। फिलहाल इस लिस्ट में रोहित शर्मा टॉप पर हैं, जिन्होंने 20 साल और 143 दिन की उम्र में टीम इंडिया के लिए पहला इंटरनेशनल अर्धशतक लगाया है।

---विज्ञापन---

भारत के लिए सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी

रोहित शर्मा- 20 साल 143 दिन
तिलक वर्मा- 20 साल 271 दिन
ऋषभ पंत- 21 साल 38 दिन
रॉबिन उथप्पा- 21 साल 307 दिन

तिलक वर्मा ने डेब्यू में भी किया था कमाल

टीम इंडिया के लिए सीरीज के पहले टी20 में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा ने कमाल किया था। उन्होंने उस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा 22 गेंद पर 39 रन बनाए थे। उन्होंने क्रीज पर आते ही पहली बॉल डॉट खेली और फिर लगातार अगली 2 बॉल पर 2 छक्के ठोके थे।

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो गुयाना में खेले गए दूसरे टी20 में भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए थे। जवाब में विंडीज ने 18.5 ओवरों में 2 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। गुयाना में जीत दर्ज करने के बाद वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 07, 2023 12:06 AM
संबंधित खबरें