Trendingup board resultlok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

नेशनल कैम्प पर वहाब रियाज की नजर, पीसीबी से लगाई ये गुहार

नई दिल्ली: पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज और पंजाब के मुख्यमंत्री के खेल सलाहकार वहाब रियाज ने आगामी नेशनल कैम्प में शामिल होने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से संपर्क किया है। सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान तेज गेंदबाज ने अपनी बॉलिंग स्किल को निखारने के उद्देश्य से कैम्प में शामिल होने […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 5, 2023 19:03
Share :
Wahab Riaz PCB

नई दिल्ली: पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज और पंजाब के मुख्यमंत्री के खेल सलाहकार वहाब रियाज ने आगामी नेशनल कैम्प में शामिल होने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से संपर्क किया है। सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान तेज गेंदबाज ने अपनी बॉलिंग स्किल को निखारने के उद्देश्य से कैम्प में शामिल होने की इच्छा जताई। वहाब ने आखिरी बार दिसंबर 2020 में इंटरनेशनल मैच खेला था। उन्होंने कहा- मैं अपने भविष्य के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। लय में रहने के लिए कड़ी ट्रेनिंग और नियमित रूप से गेंदबाजी भी कर रहा हूं।

आधे घंटे तक गेंदबाजी करने से मुझे मदद मिलेगी

अनुभवी तेज गेंदबाज ने कहा- मैं पीसीबी से मुझे ट्रेनिंग कैम्प में बुलाने का अनुरोध करना चाहता हूं। इससे मुझे अपनी गेंदबाजी का बेहतर तरीके से अभ्यास करने में लाभ होगा। कैम्प में आधे घंटे तक गेंदबाजी करने से मुझे काफी मदद मिलेगी। पीसीबी ने 10 से 21 जून तक विशेष कैम्प के लिए नेशनल खिलाड़ियों को बुलाया है। स्पिनरों, तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों को विशेष कोचों की ओर से ट्रेनिंग दी जाएगी।

इनवाइटेड प्लेयर्स 

स्पिनर – अबरार अहमद, अली असफंद, अराफात मिन्हास, फैसल अकरम, मोहम्मद जुनैद, मेहरान मुमताज, मुबासिर खान, नोमान अली, कासिम अकरम, साजिद खान, सूफियान मुकीम, उसामा मीर और जाहिद महमूद

तेज गेंदबाज – आमिर जमाल, अरशद इकबाल, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, इहसानुल्लाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद वसीम जूनियर, मीर हमजा, मोहम्मद अली, नसीम शाह और शाहनवाज दहानी

बल्लेबाज- अब्दुल्ला शफीक, हारिस सोहेल, हसीबुल्लाह, हुसैन तलत, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद हुरैरा, ओमैर बिन यूसुफ, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सऊद शकील और तैय्यब ताहिर

भारत में विश्व कप 

रियाज ने इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम में सीनियर खिलाड़ियों को शामिल करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा- हमें भारत में होने वाले विश्व कप के लिए अपने सीनियर खिलाड़ियों पर निर्भर रहने की जरूरत है। यह टी20 विश्व कप नहीं है जहां गेंदबाज आसानी से चार ओवर फेंकेंगे। हमारे चयनकर्ताओं को सही संयोजन बनाने पर काम करना शुरू कर देना चाहिए। वरिष्ठ खिलाड़ियों को लाएं और अच्छे संयोजन बनाने के लिए जूनियर खिलाड़ियों को शामिल करें।

शेड्यूल 

स्पिनर्स के लिए- 10 से 15 जून तक

तेज गेंदबाज- 16 21 जून तक

First published on: Jun 05, 2023 07:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version