Trendingup board resultlok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

‘हमारे यहां बहुत हैं उमरान मलिक जैसे…’, जिसने ‘बदतमीजी’ पर कर लिया था करियर खराब, उसने स्टार गेंदबाज पर बांटा ज्ञान

नई दिल्ली: रफ्तार की सनसनी उमरान मलिक की गेंदबाजी देख दुनिया दंग है। उमरान की स्पीड और सही लाइन लेंथ पर पड़ती गेंद स्टंप उखाड़ देती है। साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज और आईपीएल में उमरान के गुरु डेल स्टेन समेत ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली उमरान की तारीफ में कसीदे गढ़ चुके […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 4, 2023 22:49
Share :
Umran Malik Sohail Khan

नई दिल्ली: रफ्तार की सनसनी उमरान मलिक की गेंदबाजी देख दुनिया दंग है। उमरान की स्पीड और सही लाइन लेंथ पर पड़ती गेंद स्टंप उखाड़ देती है। साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज और आईपीएल में उमरान के गुरु डेल स्टेन समेत ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली उमरान की तारीफ में कसीदे गढ़ चुके हैं, लेकिन पाकिस्तान को शायद ये रास नहीं आ रहा है। यही वजह है कि उमरान की बॉलिंग देख पड़ोसी मुल्क के क्रिकेटर सदमे में चले गए हैं और बहकी-बहकी बातें कर रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल खान ने उमरान मलिक पर बड़ा बयान दिया है। ये वही सोहेल खान हैं, जिन्होंने विराट कोहली के साथ हुई एक घटना का खुलासा करते हुए बयान दिया था।

उमरान मलिक जैसे तो बहुत हैं

सोहेल खान ने एक इंटरव्यू में बड़े बोल बोलते हुए कहा- “उमरान मलिक जैसे तो बहुत हैं। घरेलू क्रिकेट भरी पड़ी है हमारी। जब एक गेंदबाज हमारे घरेलू स्तर पर आता है, तो वह एक बोनाफाइड गेंदबाज बन जाता है। शाहीन की तरह नसीम शाह, हारिस रऊफ… ये ऐसे गेंदबाज हैं जो अपना काम जानते हैं। मैं आपको काफी नाम दे सकता हूं।”

और पढ़िए –‘जसप्रीत बुमराह को लेना होगा फैसला…’, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ने स्टार खिलाड़ी को दी बड़ी सलाह

इंसान कभी भी ऐसा नहीं कर सकता

सोहेल ने आगे कहा- केवल एक चीज है जो शोएब अख्तर के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है- वह है बॉलिंग मशीन क्योंकि कोई भी इंसान कभी भी ऐसा नहीं कर सकता है। कारण यह है कि शोएब ने जितनी मेहनत की है, उतनी किसी ने नहीं की है। एक दिन में 32 राउंड पूरे किए, मैं एक हफ्ते में 10 करता था। वह वजन के साथ पहाड़ों पर दौड़ता था। हालांकि पाकिस्तान के लिए सिर्फ 9 टेस्ट, 13 वनडे और 5 टी-20 खेलने वाले सोहेल खान ये टिप्पणी करते वक्त ये भूल गए कि उनके खुद के भाई क्रिकेट में ज्यादा दिन नहीं टिक सके। सोहेल के छोटे भाई मुराद खान सिर्फ 3 फर्स्ट क्लास मैच ही खेल सके। जिसमें उन्होंने 6 ईनिंग में 10 विकेट लिए थे।

कौन हैं सोहेल खान?

ये वही सोहेल खान हैं, जिन्होंने लगभग 6 साल पहले अपने बॉलिंग कोच अजहर महमूद की बात मानने से इनकार कर दिया था। पीएसएल में पेशावर जाल्मी के खिलाफ प्लेऑफ के दौरान सोहेल ने बॉलिंग कोच की सलाह को अनसुना कर दिया था। इसके बाद उन पर कार्रवाई की गई और वेस्टइंडीज दौरे के लिए सभी प्रारूपों से बाहर कर दिया गया। इसके बाद सोहेल इंटरनेशनल करियर में किसी भी सीरीज में वापसी नहीं कर सके थे। हालांकि मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक और राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने दावा किया कि सोहेल को फिटनेस मुद्दों के कारण वेस्टइंडीज दौरे से बाहर कर दिया गया है, लेकिन स्थानीय मीडिया दैनिक ‘जंग’ ने बताया कि इस तेज गेंदबाज को अनुशासनात्मक आधार पर बाहर किया गया। अपने बड़बोलेपन पर करियर खराब करने वाले सोहेल खान भारत के स्टार गेंदबाज पर ज्ञान बांट रहे हैं।

और पढ़िए –BBL Final: Cooper ने 6 2 4 6 मार बदल दिया मैच, देखें ताबड़तोड़ बैटिंग का VIDEO

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 04, 2023 06:06 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version