World Cup 2023 AUS vs SA: वनडे विश्व कप 2023 में साउथ अफ्रीका ने लगातार दूसरी जीत हासिल की है। अफ्रीकी टीम ने 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया। जहां एक तरफ वनडे विश्व कप में ये साउथ अफ्रीका की लगातार दूसरी जीत थी तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम की ये लगातार दूसरी हार थी। इस जीत के बाद साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा का एक ऐसा बयान सामने आया है जिससे हर कोई हैरान है।
मैच जीत के बाद अफ्रीकी कप्तान ने मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि, “शुक्र है हम टॉस हार गए। अगर मैं टॉस जीत जाता तो गेंदबाजी करने का फैसला करता। 311 रन का स्कोर काफी चुनौतीपूर्ण था। पिच काफी सख्त थी इसलिए मैं अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया। यह एक परफेक्ट मैच था और हमारे बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम की जीत में क्विंटन डिकॉक ने अहम भूमिका निभाई है।”
ये भी पढ़ें:- AUS vs SA: विकेट गंवाने के बाद नाखुश दिखे मार्कस स्टॉयनिस, अंपायर को भी नहीं बख्शा!
पिच की तरफ था बावुमा का इशारा
आपकों बता दें, साउथ अफ्रीकी कप्तान का ये इशारा एकाना की पिच की तरफ था। लखनऊ के एकाना की पिच आईपीएल 2023 से ही काफी विवादों में रही है। आईपीएल के दौरान बल्लेबाजों को इस पिच पर एक-एक रन बनाना काफी मुश्किल होता था। इसको काफी धीमी पिच माना जाता है, लेकिन विश्व कप से पहले पिच को दोबारा से तैयार किया गया है। ऐसे में टॉस से पहले साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के कप्तान पिच को लेकर काफी कंफ्यूज थे।
ऐसा रहा मैच का हाल
इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 311 रन बनाए थे। अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डिकॉक ने 109 रनों की पारी खेली थी। वहीं इस मैच में कंगारू टीम महज 177 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी।