Team India: टीम इंडिया के लिए आने वाले कुछ महीने बेहद बिजी होने वाले हैं। फिलहाल भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ टी-20 सीरीज खेल रही है। इसके बाद भारतीय टीम आयरलैंड के साथ भी टी-20 सीरीज खेलेगी। जबकि उसके बाद ब्लू ब्रिगेड श्रीलंका में एशिया कप खेलेगी। ऐसे में टीम इंडिया की अगली चार सीरीज आप कौन से TV Channels पर देख पाएंगे। इसकी जानकारी हम आपको बताने जा रहे हैं।
इन TV Channels पर होगा अगली चार सीरीज का प्रसारण
भारत और आयरलैंड के बीच होने वाली टी-20 सीरीज Sports 18 चैनल पर दिखाई जाएगी। इसके अलावा यह सीरीज Jio सिनेमा पर भी ऑनलाइन दिखाई जाएगी। बता दें कि आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया को तीन टी-20 मैच खेलना है, जहां टीम की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे।
यहां होगा एशिया कप का प्रसारण
आयरलैंड के बाद टीम इंडिया 30 अगस्त से श्रीलंका में एशिया कप में हिस्सा लेगी। जिसका प्रसारण Star Sports पर किया जाएगा। एशिया कप में टीम इंडिया की कमान नियमित कप्तान रोहित शर्मा संभालेंगे। जिसमें भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, नेपाल जैसी टीमें भाग लेगी।
एशिया कप के बाद टीम इंडिया एशियन गेम्स में हिस्सा लेगी। एशियन गेम्स का सीधा प्रसारण Sony Tv Network पर किया जाएगा। एशियन गेम्स में टीम इंडिया का नेतृत्व ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे। इस सीरीज में कई खिलाड़ी टीम इंडिया में डेब्यू करने वाले हैं। जिसमें आईपीएल स्टार रिंकू सिंह भी शामिल हैं।
इस टीवी चैनल पर दिखेगा विश्वकप
एशियन गेम्स के बाद टीम इंडिया सीधा वनडे विश्वकप में उतरेगी। आपको बता दें कि विश्वकप का आयोजन Star Sports पर किया जाएगा। Star Sports के कई चैनल हैं, जहां अलग-अलग मैचों का प्रसारण किया जाएगा। विश्वकप का आयोजन 5 अक्टूबर से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन इस बार भारत में ही हो रहा है।
यानि टीम इंडिया के अगले चार महीने बेहद बिजी होने वाले हैं। जहां आपको भरपूर क्रिकेट देखने को मिलेगी। विश्वकप का आयोजन भारत में होने से क्रिकेट भारतीय टीम विश्वकप की भी प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
ये भी देखे: Team India की अगली 4 सीरीज 3 अलग-अलग TV Channels पर दिखेंगी! जानिए कौन सी सीरीज किस चैनल पर आएगी?