TrendingArvind Kejriwallok sabha election 2024bihar board resultIPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24Prime

---विज्ञापन---

T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल में हार के बावजूद टीम इंडिया बनेगी करोड़पति, विजेता और उप-विजेता पर भी होगी पैसों की बरसात

PAK vs ENG T20 World Cup 2022 Final: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच खेला जाने वाला हैं। ये मैच ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार 1:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच को जीतने के लिए दोनों ही […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Nov 14, 2022 10:42
Share :
T20 World Cup 2022 Prize Money Team India

PAK vs ENG T20 World Cup 2022 Final: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच खेला जाने वाला हैं। ये मैच ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार 1:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच को जीतने के लिए दोनों ही टीमें अपनी जी जान लगा देंगी। वहीं मैच को जीतने के बाद जहां एक तरफ टीम को ट्रॉफी तो मिलेगी ही साथ ही पैसों की भी बारिश हो जाएगी।

अभी पढ़ें 20 चौके और 9 छक्के..युवा खिलाड़ी ने तूफानी रफ्तार से जड़ दिया दोहरा शतक, दिग्गजों की लिस्ट में नाम किया शामिल, देखें Video

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की विजेता टीम को मिलेंगे इतने रुपये

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने वाली चैंपियन टीम को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा 16 लाख यूएस डॉलर यानी करीब 13,11,72,000 रुपये मिलेंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में हारने वाली टीम यानी उपविजेता को भी बड़ी इनामी रकम मिलेगी।

उपविजेता को भी मिलेगी ये मोटी रकम

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में हारने वाली टीम यानी रनर्स-अप टीम को 8 लाख यूएस डॉलर यानी करीब 6,55,86,040 रुपये मिलेंगे। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों ही टीमों को 4-4 लाख यूएस डॉलर इनामी राशि मिलेगी। यह रकम करीब 3,29,48,820 रुपये है।

भारतीय टीम को मिलेगी इतनी राशि

जहां तक ​​भारतीय टीम की बात है, मेन इन ब्लू को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों बड़ी हार का सामना करना पड़ा और वह एक बार फिर टी20 विश्व कप 2022 में खिताब जीतने से चूक गई। लेकिन उनको टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए $ 400,000 मिलेंगे।

इसके अलावा, सुपर 12 चरणों में प्रत्येक जीत को 40,000 डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाती है और भारत टूर्नामेंट में कुल पांच मैचों में चार जीत के साथ समाप्त हुआ। नतीजतन, भारत को $560,000 की कुल पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा, जो लगभग 4.51 करोड़ रुपये के बराबर है।

अभी पढ़ें PAK vs ENG: जिसने टीम इंडिया को फोड़ा…शाहीन ने उड़ा दी उसकी गिल्लियां…चारों खाने चित हुए Alex Hales

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सफर की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में हुए सेमीफाइनल में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया 2013 के बाद से एक भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हुई है।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 13, 2022 11:07 AM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version