---विज्ञापन---

IND vs PAK: शाहीन अफरीदी को इस तरह कूटो, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले रोहित-राहुल को सचिन तेंदुलकर की टिप्स

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को 1.30 बजे से T20 World Cup 2022 का महामुकाबला खेला जाएगा। इस हाई वोल्टेज मैच के लिए दोनों टीमें जी-जान से तैयारियों में जुटी हैं। शनिवार को मेलबर्न स्टेडियम में टीम इंडिया ने प्रैक्ट्सि की। हालांकि टीम इंडिया के लिए पिछले वर्ल्ड कप में चुनौती बनकर साबित हुए […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 22, 2022 20:56
Share :
T20 World Cup 2022 ind vs pak shaheen afridi sachin tendulkar
T20 World Cup 2022 ind vs pak shaheen afridi sachin tendulkar

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को 1.30 बजे से T20 World Cup 2022 का महामुकाबला खेला जाएगा। इस हाई वोल्टेज मैच के लिए दोनों टीमें जी-जान से तैयारियों में जुटी हैं। शनिवार को मेलबर्न स्टेडियम में टीम इंडिया ने प्रैक्ट्सि की।

हालांकि टीम इंडिया के लिए पिछले वर्ल्ड कप में चुनौती बनकर साबित हुए शाहीन अफरीदी मैदान पर लौटने के लिए तैयार हैं। पिछले वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को शाहीन ने ही शिकार बनाया था। हालांकि क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने इस मैच से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजों को खास टिप्स शेयर की हैं।

सचिन ने कहा कि शाहीन शाह अफरीदी दुनिया के प्रमुख सफेद गेंद के गेंदबाजों में से एक हैं। भारतीय बल्लेबाजों को उन्हें स्ट्रेट (सीधे) खेलने की कोशिश करने की जरूरत है।

शाहीन अटैकिंग बॉलर है 

पीटीआई के साथ बातचीत में सचिन ने यह पूछे जाने पर कि अगर वह अपने खेल के दिनों में शाहीन के कैलिबर का सामना करते तो क्या करते, तेंदुलकर हंसे और कहा: “मैंने अपना दिमाग इस तरह नहीं रखा है क्योंकि मुझे पता है कि मैं उसका सामना नहीं करूंगा।” लेकिन इसके बाद सचिन ने कहा- शाहीन एक अटैकिंग बॉलर है और उसे विकेट चटकाना पसंद है।

‘वी’ के दायरे के भीतर खेलो 

तेंदुलकर ने कहा- वह गेंद को ऊपर उठाता है और स्विंग करने के लिए खुद को बैक करता है। वह अपनी गति से बल्लेबाजों को हवा में और पिच के बाहर हराने की क्षमता रखता है। इसलिए उनके साथ रणनीति स्ट्रेट और ‘वी’ के दायरे के भीतर खेलने की होनी चाहिए। तेंदुलकर कहना चाहते हैं ​कि भारतीय बल्लेबाजों को उन्हें मिडऑन और मिडऑन के दायरे में ठोकना चाहिए। उनकी विकेट पर आती बॉल्स पर यदि स्ट्रेट और V के दायरे में शॉट लगाए जाएं तो यह काफी प्रभावी होगा।

ये है शाहीन की खूबी 

शाहीन की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह गति में कोई बदलाव न करते हुए भी अपनी लाइन में रखने के लिए विकेट हासिल करते हैं। उनके पास एक अच्छी शॉर्ट गेंद भी है जो बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर सकती है और उन्हें एलबीडब्ल्यू के लिए बीट कर सकती है।

First published on: Oct 22, 2022 08:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें