Trendinglok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

IND vs NZ: बारिश के चलते रद्द हुआ दूसरा वार्म-अप मैच, अब सीधे महामुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय टीम

IND vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले वार्म-अप मैच का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल इस मैच का आयोजन ब्रिसबेन के गाबा मैदान में किया जाना था लेकिन वहां पर फिलहाल बारिश हो रही है […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Oct 19, 2022 15:57
Share :
IND vs NZ warm up match, T20 World Cup 2022

IND vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले वार्म-अप मैच का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल इस मैच का आयोजन ब्रिसबेन के गाबा मैदान में किया जाना था लेकिन वहां पर फिलहाल बारिश हो रही है जिसके चलते मैच को रद्द कर दिया गया है।

इस मैच के रद्द होने के बाद अब भारतीय फैंस टीम को सीधे 23 अक्टूबर 2022 को पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए देख पाएंगे। बता दें कि पहले इस मैच को 5 ओवर का करने की प्लानिंग थी लेकिन बारिश रुक ही नहीं रही थी जिसके चलते आखिरकार इसे रद्द ही कर दिया गया।

अभी पढ़ें SCO vs IRE: अकेले के दम पर मैच जिताने वाले Curtis Campher को फैंस ने गले लगाया…Kiss भी किया, देखें

 

अफगानिस्तान पाकिस्तान का मैच हुआ रद्द

बता दें कि इसके पहले इसी मैदान पर अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा था लेकिन जब पाकिस्तान दूसरी बैटिंग कर रही थी तो अचानक बारिश शुरू हो गई और रुकी ही नहीं जिसके चलते मैच को रद्द करना पड़ गया था। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बेटिंग करते हुए पाकिस्तान के सामने 151 रनों का लक्ष्य रखा था।

भारत ने पहले वार्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को दी थी मात

बता दें कि इससे पहले रविवार को खेले गए पहले वार्म अप मैच में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था। इस जीत में भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही दमदार फॉर्म में नज़र आई थी। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने भी आखिरी ओवर में 4 विकेट झटके थे वहीं केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़े थे।

अभी पढ़ें T20 WC, IND vs PAK: ये तो बहुत बुरी खबर है…टूट जाएगा करोड़ों फैंस का दिल

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), टिम साउथी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवॉन कॉनवे, मार्क चैपमेन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलन।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 19, 2022 02:21 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version