Trendinglok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

T20 World cup 2022: ‘ये रहा टूर्नामेंट का सबसे शानदार कैच’…वीडियो देख मुंह से निकलेगा वाह…

T20 World cup 2022: टी 20 विश्वकप 2022 अब खत्म हो चुका है। इस टूर्नामेंट का खिताब इंग्लैंड ने जीता। पूरे विश्वकप के दौरान हमें कई चौके-छक्के और एक से बढ़कर एक कैच देखने को मिले। इस खबर में हम आपके लिए उस कैच का वीडियो लेकर आए हैं, जो टी 20 विश्वकप 2022 का […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Nov 18, 2022 12:01
Share :
T20 World cup 2022 Best catch take by Glenn Phillips

T20 World cup 2022: टी 20 विश्वकप 2022 अब खत्म हो चुका है। इस टूर्नामेंट का खिताब इंग्लैंड ने जीता। पूरे विश्वकप के दौरान हमें कई चौके-छक्के और एक से बढ़कर एक कैच देखने को मिले। इस खबर में हम आपके लिए उस कैच का वीडियो लेकर आए हैं, जो टी 20 विश्वकप 2022 का सबसे शानदार कैच बना। इसका वीडियो खुद आईसीसी ने शेयर किया है।

T20 World cup  का सबसे सुपर कैच ग्लेन फिलिप्स ने सुपर-12 के पहले मैच में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पकड़ा था। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की थी।
इस कैच पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस आउट हुए थे।

अभी पढ़ें Vijay Hazare Trophy: दो तूफानी शतक, फिर तेवतिया की कातिल गेंदबाजी, इस टीम ने बनाया सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड

 

दाहिने तरफ हवा में छलांग लगाई थी

दरअसल, उस मैच के नौवें ओवर में स्टोइनिस ने ओवर की दूसरी गेंद पर मिचेल सैंटनर को कवर के ऊपर से खेलने की कोशिश की थी, बल्लेबाज को लगा था कि गेंद बॉउंड्री पार कर जाएगी, क्योंकि फील्डर ग्लेन फिलिप्स काफी दूर थे, लेकिन फिलिप्स ने कमाल की रनिंग दिखाते हुए अपनी दाहिने तरफ हवा में छलांग लगाई और असंभव कैच पड़क लिया।

29 मीटर तक दौड़े थे फिलिप्स

खास बात ये थी कि इस कैच को लेने के लिए फिलिप्स 29 मीटर तक दौड़े थे। इस कैच को वोटिंग के जरिए कैच ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर वायरल हो रहा है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं।

अभी पढ़ें ‘T20 कप्तानी छोड़ दें बाबर आजम, पाकिस्तान के पास ये तीन विकल्प…,’ शाहिद अफरीदी ने दिया बड़ा बयान

 

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का हाल

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रनों का टारगेट सेट किया था। बाद में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 111 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने 89 रन के बड़े अंतर से यह मैच अपने नाम किया था।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 17, 2022 06:39 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version