ODI World Cup 2023 IND vs ENG: विश्व कप 2023 में आज भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 2 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में कई रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है जिनमे एक रिकॉर्ड को लेकर श्रेयस अय्यर भी काफी चर्चाओं में हैं। श्रेयस अय्यर इस विश्व कप में काफी अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं ऐसे में आज वो एक बेहद खास उपलब्धि हासिल करके टीम इंडिया दूसरे दिग्गज खिलाड़ी की बराबरी कर लेंगे।
शिखर धवन की बराबरी करेंगे श्रेयस
बता दें, अगर इंग्लैंड के खिलाफ आज के मैच में श्रेयस अय्यर 69 रन बना लेते है तो वे वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 2 हजार रन पूरे करने के मामले में शिखर धवन के साथ संयुक्त रूप से दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें, शिखर धवन को वनडे इंटरनेशनल में 2 हजार रन पूरे करने में 48 पारिया लगी थी। वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर के नाम 47 वनडे पारियों में 1931 रन है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक 15 अर्धशतक निकले है। अगर आज वे 69 रन बना लेते है तो उनके नाम भी 48 पारियों में 2 हजार रन हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: शाकिब का बड़ा बयान…’तमीम के साथ मेरा विवाद, बन गया लगातार हार का कारण’
पहले स्थान पर शुभमन गिल
बात अगर सबसे तेज वनडे इंटरनेशनल में 2 हाजर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी की करें तो, इस लिस्ट में पहले स्थान पर शुभमन गिल मौजूद हैं। विश्व कप 2023 के दौरान ही गिल ने ये मुकाम हासिल किया है। महज वनडे की 38 पारियों में शुभमन गिल ने सबसे तेज 2 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
गिल से पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम आमला को पछाड़ा था, आमला के नाम 40 वनडे पारियों में 2 हजार रन नाम है। अगर श्रेयस 69 रन बना लेते है तो वो वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 2 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के 11वें बल्लेबाज बन जाएंगे।