---विज्ञापन---

PCB चीफ पर जमकर भड़का ये पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज, ‘अपने काम से काम रखें…’

ODI World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ को बाबर की चैट लीक करने पर शाहिद अफरीदी ने जमकर सुनाया हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 1, 2023 13:44
Share :
shahid afridi zaka ashraf pcb chairman icc ODI World Cup 2023
Image Credit: ESPNcricinfo

ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 में जहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम मुश्किल दौर से गुजर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ टीम के मैनेजमेंट में भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जका अशरफ ने हाल ही में टीम के कप्तान बाबर आजम को लेकर बहुत कुछ बोला था, यहां तक की जका ने लाइव शो में बाबर आजम की व्हाट्सऐप चैट भी लीक की थी। जिसको लेकर अब टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने जका अशरफ पर जमकर हमला बोला है और उनको अपने काम से काम रखने की भी हिदायत दी है।

ये भी पढ़ें:- ‘धोखे की कहानी’, अकरम को 1996 WC में अपने ही खिलाड़ियों से मिला था धोखा, PCB ने घर आने से किया था मना

---विज्ञापन---

जका अशरफ पर अफरीदी का वार

विश्व कप 2023 के अपने पिछले मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया। इस दौरान शाहिद अफरीदी एक पाकिस्तानी टीवी शो में बातचीत कर रहे थे इसी दौरान जब उनसे जका अशरफ और बाबर आजम के विवाद के बारे में सावल किया गया तो अफरीदी ने भड़कते हुए जवाब दिया कि, “जका अशरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन है न कि किसी क्लब के। बहुत हैरानी की बात है कि, वो मीडिया हाउस को फोन करके बोल रहे हैं कि मेरे बारे में बात हो रही हैं। आप पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बेहतरी के लिए काम करें, खुदा के लिए समझे कि आप पीसीबी के चेयरमैन हो। आपको अपने काम से काम रखना चाहिए।”

सेमीफाइनल की रेस बने रहने की कोशिश कर रही पाक टीम

बता दें, इस विश्व कप में पाकिस्तान टीम की शुरुआत काफी शानदार रही थी लेकिन वे अपनी इस शुरुआत को कायम नहीं रख पाए थे। लगातार चार मैच हारने के बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट की अपनी तीसरी जीत हासिल की। वैसे तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस काफी कम है लेकिन टीम ने अभी तक अपनी उम्मीदें नहीं खोई हैं। फिलहाल पाक टीम 7 मैचों में 3 जीतकर 6 अंक के साथ प्वाइंट्स टैबल में पांचवे स्थान पर हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 01, 2023 01:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें