Shaheen Afridi Wedding: शाहीन अफरीदी बने दूल्हा, बाबर आजम ने दी बधाई, देखें वीडियो

Shaheen Afridi Wedding: निकाह समारोह में स्टार क्रिकेटर Babar Azam, सरफराज अहमद, नसीम शाह और शादाब खान के साथ-साथ स्क्वैश के दिग्गज जहांगीर खान भी शामिल हुए।

नई दिल्ली: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी शुक्रवार को दूल्हा बन गए। शाहीन ने शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा अफरीदी से शादी की है। निकाह समारोह कराची की एक स्थानीय मस्जिद में आयोजित किया गया। मौलाना अब्दुल सत्तार ने जकरिया मस्जिद में निकाह कराया। दुल्हन की रुखसती बाद में होगी। निकाह के तुरंत बाद रिसेप्शन भी आयोजित किया गया। जिसमें स्टार क्रिकेटर बाबर आजम, सरफराज अहमद, नसीम शाह और शादाब खान के साथ-साथ स्क्वैश के दिग्गज जहांगीर खान भी शामिल हुए। बीती रात इस जोड़े का मेहंदी फंक्शन रखा गया था। शाहीन का परिवार दो दिन पहले ही शादी के कार्यक्रमों में शामिल होने कराची पहुंचा था। दोनों की सगाई दो साल पहले हुई थी।

बाबर आजम ने दी बधाई

शादी के दौरान शाहीन ग्रे कलर की शेरवानी में जंच रहे थे तो वहीं बाबर आजम ने भी शेरवानी पहन रखी थी। बाबर ने गले लगकर शाहीन को जीवन के नए सफर की बधाई दी। सरफराज और बाबर ने शाहीन के बगल में बैठकर फोटो खिंचाई। दूसरी ओर ससुर बने शाहिद अफरीदी ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहन रखी थी। इस मौके पर इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के पूर्व महानिदेशक असीम बाजवा भी इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के महाप्रबंधक वसीम खान के साथ उपस्थित थे।

और पढ़िए‘चिंगारी भड़का दी…’, अश्विन ने हीली के बयान पर दिया करारा जवाब

और पढ़िएBCCI का स्टेंड क्लियर, पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा भारत; रिपोर्ट

दिल दे बैठे थे शाहीन अफरीदी

इससे पहले एक इंटरव्यू में तेज गेंदबाज ने खुलासा किया था कि वह अफरीदी की बेटी से शादी करना चाहते थे। उन्होंने कहा- मुझे अपना दिल मिल गया और मेरे लिए यही काफी है।” शादी के बाद शाहीन पीएसएल में जलवा दिखाएंगे। लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन आठवें संस्करण के दौरान एक्शन में दिखाई देंगे। यह 13 फरवरी से शुरू होने वाला है। तेज गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल के दौरान घुटने की चोट के कारण कुछ समय के लिए क्रिकेट के मैदान से बाहर रहे हैं।

और पढ़िएखेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version