---विज्ञापन---

SA20 2023: हीरो बनने चले थे बटलर…Olly Stone ने उखाड़ डाला स्टंप, देखें

SA20 2023: साउथ अफ्रीका में टी 20 लीग की शुरुआत हो गई है। पहला मुकाबला एमआई केप टाउन बनाम पार्ल रॉयल्स रोचक हुआ। इस मैच में पार्ल रॉयल्स को हार मिली, लेकिन जोस बटलर के बल्ले से 51 रन निकले। वह इस मैच में पूरी तरह सेट हो चुके थे, लेकिन उन्हें होशियारी करना भारी […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jan 11, 2023 15:53
Share :
SA20 2023 live Jos Buttler clean bowled by Olly Stone
SA20 2023 live Jos Buttler clean bowled by Olly Stone

SA20 2023: साउथ अफ्रीका में टी 20 लीग की शुरुआत हो गई है। पहला मुकाबला एमआई केप टाउन बनाम पार्ल रॉयल्स रोचक हुआ। इस मैच में पार्ल रॉयल्स को हार मिली, लेकिन जोस बटलर के बल्ले से 51 रन निकले। वह इस मैच में पूरी तरह सेट हो चुके थे, लेकिन उन्हें होशियारी करना भारी पड़ गया और गेंदबाज ने उनका स्टंप उखाड़ फेंका।

इस तरह आउट हुए जोस बटलर

दरअसल, जोस बटलर अपने पसंदीदी शॉट खेलेने के लिए ऑफ स्टंप की तरफ गए और गेंद को फाइनल लेग के ऊपर से छक्का मारने की कोशिश की, लेकिन गेंदबाज ने पिच की बजाय गेंद सीधा फुल टॉस फेंकी। जिसे बल्लेबाज पूरी तरह मिस कर गया और क्लीन बोल्ड हो गया। इस खतरनाक गेंद को जोस बटलर समझ ही नहीं पाए और अपना विकेट खो दिया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए6,6,6,6,6 Dewald Brevis ने मचा दिया गदर, खड़े-खड़े जड़ दिए 5 तूफानी छक्के, देखें वीडियो

SA20 2023 पहले मैच का हाल

साउथ अफ्रीका टी 20 लीग का पहला मुकाबला एमआई केप टाउन बनाम पार्ल रॉयल्स के बीच खेला गया है। इस मुकाबले में पार्ल रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए थे। जवाब में एमआई केप टाउन टीम ने 2 विकेट खोकर 15.3 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच अपने नाम किया।

और पढ़िए400 रन से चूके Prithvi Shaw…संजय मांजरेकर का 32 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

डेवाल्ड ब्रेविस रहे जीत के हीरो

इस मुकाबले में एमआई केप टाउन टीम के लिए डेवाल्ड ब्रेविस यानी बेबी एबी ने कमाल की पारी खेली। उन्होंने 41 गेंद में 70 रन ठोके और अपनी जीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई। इससे पहले पार्ल रॉयल्स की ओर से विकेटकीपर बैटर जोस बटलर ने 42 गेंदों पर 51 रन बना थे, जबकि डेविड मिलर ने 42 रन का योगदान दिया। इन दोनों की पारी पर ब्रेविस ने पारी फेर दिया।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jan 11, 2023 01:09 PM
संबंधित खबरें