SA vs ENG: ‘बल्ला है या तलवार’ Moeen Ali ने एक हाथ से बैट घुमाकर खेला अजीबोगरीब शॉट, देखें हैरान करने वाला वीडियो

ENG vs SA 3rd ODI: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को किंबर्ली में खेला गया।

ENG vs SA 3rd ODI: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को किंबर्ली में खेला गया। इस रोमांचक मैच में इंग्लैंड ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 59 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में इंग्लैंड ने इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 346 रन जड़ दिए। इस मैच में कई बेहतरीन पल भी देखने को मिले जिससे दर्शकों का मनोरंजन होता रहा। वहीं मैच में इंग्लैंड के मोइन अली ने एक ऐसा शॉट खेला जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

मोइन अली ने खेला अजीबोगरीब शॉट

जैसे-जैसे क्रिकेट का विकास हो रहा है वैसे-वैसे बल्लेबाजों द्वारा नए नए शॉट का इजात किया जा रहा है। कई बार ये एक्सपरिमेंट हिट हो जाते हैं वहीं कई बार ये फ्लॉप भी हो जाते हैं। इसी बीच इंग्लैंड की पारी के दौरान 44वें ओवर में ऑल राउंडर मोइन अली ने कुछ रोचक करने का सोचा।

जैसे ही तबरेज शम्सी ने गेंद डाली इस पर वे गोल घूमे और एक हाथ से रिवर्स स्लॉग स्वीप खेलनी की कोशिश की हालांकि इस पर उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। लेकिन अगर ये शॉट थोड़ा और बेहतर हो जाए तो इस पर रन बनाए जा सकते हैं। वहीं इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है जिसे देखकर लग रहा है कि मानो मोइन ने बल्ले को तलवार जैसा घुमाया हो।

और पढ़िएफ्रांस के डिफेंडर राफेल वरान ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास, बोले-देश के लिए खेलना गर्व की बात

और पढ़िएकपिल ने कंपाया…कुंबले के घुमाया, भारतीय गेंदबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लाइनअप को किया ‘बर्बाद’

South Africa playing 11: रीज़ा हेंड्रिक्स, तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, वेन पार्नेल, सिसंडा मगाला, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी

England Playing 11: जेसन रॉय, डेविड मालन, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर),

मोईन अली, क्रिस वोक्स, सैम कुरेन, आदिल रशीद, रीस टॉपले, जोफ्रा आर्चर

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version