SA vs ENG ODI: क्विंटन डी कॉक ने तोड़ डाला रमीज राजा का रिकॉर्ड, बाल-बाल बच गए जोंटी रोड्स

SA vs ENG ODI: Quinton de Kock ने 41 गेंदों में 5 चौके-1 छक्का ठोक 37 रन जड़े। इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज Ramiz Raja का रिकॉर्ड तोड़ डाला।

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका दौरे पर गई इंग्लिश टीम ने वनडे वर्ल्ड कप से पहले तैयारी शुरू कर दी है। साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को पहला वनडे मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की ओर से ओपनिंग करने उतरे विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 41 गेंदों में 5 चौके-1 छक्का ठोक 37 रन जड़े।इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज रमीज राजा का रिकॉर्ड तोड़ डाला।

और पढ़िएसूर्यकुमार यादव का रांची में जलवा, बाउंड्री पर फील्डिंग के दौरान हुआ कुछ ऐसा, देखे Video

रमीज राजा ने बनाए थे 5841 रन 

वनडे क्रिकेट में रमीज राजा ने 198 मैचों की 197 ईनिंग में 5841 रन बनाए थे। डी कॉक ने 9 रन बनाते ही यह रिकॉर्ड तोड़ डाला। इसी के साथ डी कॉक के नाम 136 मैचों में की 136 ईनिंग में 5870 रन रन हो गए हैं। वह रमीज राजा को पछाड़कर वनडे क्रिकेट में दुनिया के 67वें खिलाड़ी बन गए हैं। रमीज राजा पाकिस्तान के लिए 1985-1997 तक खेले थे। हालांकि डी-कॉक साउथ अफ्रीका के दिग्गज जोंटी रोड्स का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। रोड्स ने वनडे के 245 मैचों में 5935 रन बनाए थे। यदि डी-कॉक 66 रन और बना लेते तो रोड्स का भी रिकॉर्ड तोड़ डालते। उम्मीद है कि वह अगले दो मैचों में 6 हजार रन का आंकड़ा पूरा कर लेंगे। इस मैच में डी-कॉक को सैम कुरेन की बॉल पर जोस बटलर ने कैच पकड़कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

और पढ़िए चोटिल हुए बल्लेबाज को रनआउट करने से किया इंकार, आईसीसी ने Spirit of the year अवॉर्ड से किया सम्मानित, देखें वीडियो

सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। उन्होंने 463 मैचों में 18426 रन जड़े थे। जिसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक शामिल रहे। तेंदुलकर के नजदीक आज तक कोई भी क्रिकेटर नहीं पहुंच सका है। उनके बाद श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा का नाम दर्ज है। जिन्होंने 404 मैचों में 14234 रन बनाए थे।

- विज्ञापन -

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version