IND vs AUS: जब रोहित शर्मा को लगी थी नाथन लायन की गेंद, हिटमैन ने मारा था जोरदार छक्का, देखें VIDEO

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया लगातार प्रैक्टिस में जुटी है, वहीं कंगारू टीम भी लगातार प्रैक्टिस कर रही है। भारत के बल्लेबाजों और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों में तगड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिलता है। इस बार भी कुछ ऐसी ही उम्मीद है। इससे पहले रोहित शर्मा और नाथन लायन का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

रोहित ने लायन को लगाया था छक्का

रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन का यह वीडियो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का ही है। लायन अपनी बॉलिंग से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर रहे थे, रोहित भी लायन को संभलकर खेलने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन तभी उनकी एक गेंद टर्न लेकर सीधी रोहित शर्मा के मुंह पर लगी। हालांकि रोहित ने हेलमैट पहन रखा था, जिससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। लेकिन इसके बाद लायन की अगली गेंद पर रोहित ने करारा छक्का मारा।

और पढ़िए –IND vs AUS: पहले टेस्ट के लिए पूर्व स्पिनर ने किया रोचक टीम का ऐलान, सूर्या को किया शामिल, ये दिग्गज खिलाड़ी बाहर

रोहित शर्मा ने पहले से ही नाथन लायन की गेंद को समझा और कदमों का इस्तेमाल करते हुए सीधा छक्का लगा दिया। जिसका वीडियो अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है।

और पढ़िए –जब अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ बरपाया था कहर, BCCI ने शेयर किया video

9 फरवरी से पहला टेस्ट

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से पहला टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत 4 टेस्ट मैच खेले जाने हैं। इस बार दोनों टीमों में स्पिन बॉलिंग को लेकर तगड़ा कॉम्पिटिशन देखने की उम्मीद है। यही वजह है कि एक तरफ कंगारू टीम स्पिन बॉलिंग को लेकर तैयारियों में जुटी है। तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम भी लगातार नेट पर पसीना बहा रही है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version