IPL 2023: रवींद्र जडेजा ने इस क्रिकेटर को गिफ्ट किया फाइनल का बैट, 2 गेंदों में 10 रन ठोक सीएसके को दिलाई थी जीत

IPL 2023: सीएसके से जुड़े छत्तीसगढ़ के क्रिकेटर Ajay Mandal ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर किया है कि Ravindra Jadeja ने मैच के बाद उन्हें ये बल्ला सौंप दिया। 

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आईपीएल 2023 के फाइनल में आखिरी 2 गेंदों में 10 रन ठोक गुजरात टाइटंस के जबड़े से जीत छीन ली थी। जडेजा ने जिस बल्ले से ये रन जड़े, उसे एक युवा क्रिकेटर को गिफ्ट कर दिया है। दरअसल, सीएसके से जुड़े छत्तीसगढ़ के क्रिकेटर अजय मंडल ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर किया है कि जडेजा ने मैच के बाद उन्हें ये बल्ला सौंप दिया।

उन्होंने ब्लेसिंग्स के तौर पर मुझे ये बल्ला दे दिया

मंडल ने स्टोरी पर लिखा- उम्मीद है आप लोगों को याद होगा कि सर रवींद्र जडेजा ने फाइनल में इस बैट से 2 गेंदों में 10 रन जड़े थे। मैच के बाद उन्होंने ब्लेसिंग्स के तौर पर मुझे ये बल्ला दे दिया। मैं चेन्नई सुपर किंग्स को जड्डू भाई के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।

- विज्ञापन -

कौन हैं अजय मंडल? 

आईपीएल में पहली बार छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से युवा क्रिकेटर अजय मंडल का चयन हुआ तो उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 20 लाख में खरीदा। हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन सीएसके में उन्हें सीखने को बहुत कुछ नसीब हुआ। अजय एक ऑलराउंडर के तौर पर पहचान रखते हैं। वह शुरू से ही प्रतिभावान खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने अंडर 14, अंडर 16, अंडर-19 में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया है। जबकि टीम की कप्तानी भी संभाली है। वह छत्तीसगढ़ की रणजी टीम के खिलाड़ी हैं। हाल ही उन्होंने फर्स्ट क्लास में 100 विकेट पूरे कर नाम कमाया।

आठवें नंबर पर उतरकर 241 रन ठोक डाले थे

इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास करियर में शानदार प्रदर्शन किया है। अजय मंडल ने करीब 3 साल पहले रणजी के एक मुकाबले के दौरान आठवें नंबर पर उतरकर 241 रन ठोक डाले थे। वह सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने पिछले साल एक रणजी मैच के दौरान 7 रन देकर 7 विकेट हासिल कर लिए थे।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version