TrendingUP T20 League 2024Uttarakhand Premier League 2024Duleep Trophy 2024:Haryana Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

PSL 2023: बाबर आजम के खिलाफ मोहम्मद आमिर क्यों उगलते हैं आग? गेंदबाज ने बताई वजह

नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के इस सीजन में फील्ड पर मोहम्मद आमिर का व्यवहार क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बना है। आमिर ने आक्रामकता दिखाते हुए विपक्षी टीम के कप्तान बाबर आजम की ओर गेंद फेंक दी थी। इसके बाद बवाल मचा तो शाहिद अफरीदी, वसीम अकरम और खुद बाबर आजम […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 15, 2023 17:33
Share :
PSL 2023 Babar Azam babar vs Mohammad Amir

नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के इस सीजन में फील्ड पर मोहम्मद आमिर का व्यवहार क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बना है। आमिर ने आक्रामकता दिखाते हुए विपक्षी टीम के कप्तान बाबर आजम की ओर गेंद फेंक दी थी। इसके बाद बवाल मचा तो शाहिद अफरीदी, वसीम अकरम और खुद बाबर आजम ने इस पर बयान दिया।

जहां बाबर आजम ने कहा कि क्रिकेटर को ऑनफील्ड इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए तो वहीं शाहिद अफरीदी ने भी आमिर को डांट लगाई थी। हालांकि कराची किंग्स ने टीम डायरेक्टर वसीम अकरम ने आमिर की आक्रामकता का समर्थन किया था। अब खुद आमिर ने पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा है।

और पढ़िए – ICC Rankings: शतक लगाने के बाद Virat Kohli ने मारी लंबी छलांग, अक्षर पटेल को भी शानदार बैटिंग का मिला इनाम

यह फैंस को टूर्नामेंट से जोड़े रखती है

आमिर ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में बल्लेबाज बनाम गेंदबाज की जरूरत और बाबर के साथ अपनी व्यक्तिगत प्रतिद्वंद्विता के बारे में बात की। हाल ही में एक स्थानीय मीडिया समाचार चैनल के साथ इंटरव्यू में मोहम्मद आमिर ने कहा कि दो खिलाड़ियों के बीच राइवलरी आवश्यक है क्योंकि यह प्रशंसकों को टूर्नामेंट से जोड़े रखती है। उन्होंने कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए गेंदबाज को आक्रामकता की जरूरत होती है, जो खेल में प्रतिस्पर्धी माहौल बनाती है। आमिर ने बाबर आजम के खिलाफ प्रतिद्वंद्विता पर कहा- “यह आवश्यक है। आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में बल्लेबाज बनाम गेंदबाज प्रतिद्वंद्विता प्रशंसकों को टूर्नामेंट से जोड़े रखती है।”

और पढ़िए – PAK vs AFG: ‘टीम को तबाह करने की दिशा में पहला कदम …’, PCB के फैसले पर भड़क गए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान

बाबर आजम या पुछल्ले बल्लेबाज को गेंदबाजी करना एक समान

इससे पहले कराची किंग्स के तेज गेंदबाज आमिर ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा था कि बाबर आजम या पुछल्ले बल्लेबाज को गेंदबाजी करना उनके लिए एक समान है। एक स्थानीय चैनल से बात करते हुए आमिर ने कहा था कि उनका काम विकेट लेना है, चाहे कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर हो। आमिर ने कहा- “इस प्रकार के मैचअप और खिलाड़ियों की प्रतिद्वंद्विता खिलाड़ियों को अपने पैर की उंगलियों पर रखती है। मैं व्यक्तिगत रूप से इस तरह की चुनौतियों को पसंद करता हूं क्योंकि यह मुझे केंद्रित रखता है।” उन्होंने कहा- “मेरा काम विकेट लेना और अपनी टीम के लिए मैच जीतना है, इसलिए मेरे लिए बाबर का सामना करना या 10वें नंबर पर पुछल्ले बल्लेबाज का सामना करना एक समान होगा।” उल्लेखनीय है कि मोहम्मद आमिर ने टी-20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाए थे।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Mar 15, 2023 03:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version