TrendingArvind Kejriwallok sabha election 2024bihar board resultIPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24Prime

---विज्ञापन---

Pak vs Eng: Imam-ul-Haq ने दिखाया पॉवर, टेस्ट में स्पिनर के खिलाफ जड़ा कमाल का छक्का

Pak vs Eng 1st test live: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान ने इंग्लिश टीम पर जबरदस्त अंदाज में पलटवार किया है। पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे Abdullah Shafique और Imam-ul-Haq ने 30 ओवर में 100 रन […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 2, 2022 18:34
Share :
Pak vs Eng 1st test live Imam-ul-Haq amazing six to Jack Leach

Pak vs Eng 1st test live: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान ने इंग्लिश टीम पर जबरदस्त अंदाज में पलटवार किया है। पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे Abdullah Shafique और Imam-ul-Haq ने 30 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं। इस वक्त पाकिस्तान का स्कोर 30 ओवर के बाद 101 रन पर 0 विकेट है।

और पढ़िए- Abdullah Shafique ने दिखाया गजब पॉवर.. गेंदबाज के सिर के ऊपर से ठोक डाला तूफानी छक्का..

Imam-ul-Haq ने ठोका खतरनाक छक्का

खबर लिखे जाने तक Imam-ul-Haq ने फिफ्टी पूरी कर ली है। अपनी 50 रनों की नाबाद पारी के दौरान उन्होंने जैक लीच के खिलाफ एक शानदार छक्का भी जड़ा। स्पिन गेंद पर दो कदम आगे निकले और गेंद को मिड ऑन के ऊपर से छक्के ले इे भेज दिया। बल्ले से लगते ही गेंद सीधा दर्शकों के बीच पहुंच गई। मिड ऑन के ऊपर से लगाया गया यह छक्का देख गेंदबाज भी हैरान रह गया।

हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 153 रन की पारी खेली

इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड पहली पारी में 657 पर ऑलआउट हुई है। दूसरे दिन तक इंग्लिश टीम ने सिर्फ 101 ओवर में इतना बड़ा स्कोर बना दिया। मेहमान टीम की तरफ से हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 153 रन की पारी खेली। पहले दिन के स्कोर 4 विकेट पर 506 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने दूसरे दिन 151 रन बनाने में 6 विकेट गंवाए।

और पढ़िए- Vijay Hazare Trophy: 36 साल के बल्लेबाज ने फाइनल में मचा दिया गदर, सौराष्ट्र को 14 साल बाद ट्रॉफी दिलाकर मैदान से लौटा

इंग्लैंड ने पहले दिन 506 रन बनाए थे

रावलपिंडी में खेले जा रहे इस मैच का पहला दिन इंग्लैंड के नाम रहा था। इंग्लिश टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 506 रन बनाए थे। इंग्लैंड की तरफ से चार बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे।

17 साल बाद पाकिस्तान टेस्ट सीरीज खेलने गई इंग्लैंड टीम

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1 दिसंबर से 21 दिसंबर तक खेली जाएगी। पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह मुकाबला बेहद अहम है। 17 साल बाद इंग्लैंड पाकिस्तान में कोई टेस्ट मैच खेल रही है।

और पढ़िए- खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 02, 2022 03:36 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version