TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

PAK vs AFG: ‘टीम को तबाह करने की दिशा में पहला कदम …’, PCB के फैसले पर भड़क गए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ 24 मार्च से शुरू हो रही टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ जैसे खिलाड़ियों को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया गया है। इस स्क्वाड में टी-20 वर्ल्ड कप टीम के 9 खिलाड़ी नदारद हैं। […]

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ 24 मार्च से शुरू हो रही टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ जैसे खिलाड़ियों को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया गया है। इस स्क्वाड में टी-20 वर्ल्ड कप टीम के 9 खिलाड़ी नदारद हैं।

शादाब खान को सौंपी गई कप्तानी 

बाबर की जगह शादाब खान को कप्तानी सौंपी गई है। वहीं टीम में पीएसएल में बेहतर परफॉर्म करने वाले खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) टीम की घोषणा के बाद से ही संकट में है। पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ियों को आराम देने पर फैंस और पूर्व क्रिकेटरों ने पीसीबी की आलोचना की है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने बोर्ड और चयनकर्ताओं की आलोचना कर कहा कि पीसीबी के शीर्ष पर काबिज 70-80 साल के लोग तय कर रहे हैं कि किसे आराम करना चाहिए। यह नेशनल टीम को खत्म करने का पहला कदम है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – स्टंप-माइक के जरिए पड़ा बॉल का ‘दूसरा’ नाम, सकलैन मुश्ताक ने किया खुलासा

---विज्ञापन---

PCB इसे पचा नहीं पाई

लतीफ ने एक इंटरव्यू में कहा- “हमारे खिलाड़ी ICC रैंकिंग में शामिल हैं और लंबे समय के बाद पुरस्कार जीत रहे हैं। बाबर और शाहीन ने ICC पुरस्कार जीते। PCB इसे पचा नहीं पाई। उन्होंने कहा कि हम ऐसा नहीं होने देंगे। अब हम यहां फैसेले लेंगे।” लतीफ ने आगे कहा- जिन्होंने कभी आराम नहीं किया और 70 या 80 साल के हैं उन्हें आराम की जरूरत है, वे अब पाकिस्तान क्रिकेट के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। आप कह सकते हैं- रेस्ट इन पीस पाकिस्तान क्रिकेट। हमारी टीम अब ‘शांति से आराम’ कर रही है।”

और पढ़िए – BAN vs ENG: ‘ये दर्द देता है…’, बांग्लादेश से करारी हार के बाद इंग्लैंड के कोच ने दिया बड़ा बयान

टूट जाता है कॉम्बिनेशन 

लतीफ ने कहा कि जब नए खिलाड़ी आते हैं तो कॉम्बिनेशन टूट जाता है। अगर उनमें से कुछ अच्छा प्रदर्शन करते हैं और जब स्टार खिलाड़ी वापस आते हैं तो यह अराजकता की ओर ले जाता है। नए खिलाड़ी अफगानिस्तान श्रृंखला में प्रदर्शन करेंगे, तो क्या वे कम स्ट्राइक रेट के साथ वरिष्ठ खिलाड़ियों को वापस लाएंगे। मीडिया भी उन पर दबाव बनाएगी।” यह पाकिस्तान टीम को तबाह करने की दिशा में पहला कदम है।”

अफगानिस्तान सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम

शादाब खान (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आजम खान, फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सईम अयूब, शान मसूद, तैय्यब ताहिर , जमान खान।

रिजर्व खिलाड़ी: अबरार अहमद, हसीबुल्लाह और उसामा मीर

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.