PAK vs AFG: चौके खाकर गेंदबाज को ‘गुस्सा आया’, डेब्यू करने वाले को जमीन में लोटाया, देखें वीडियो

PAK vs AFG: Saim Ayub को छठे ओवर में Naveen Ul Haq ने बोल्ड मार पवेलियन भेजा। इस ओवर में नवीन तैयब ताहिर से तीन चौके खा चुके थे।

नई दिल्ली: क्रिकेट में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। पाकिस्तान की नई नवेली टीम को अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने इस कदर नचाया कि क्रिकेटप्रेमी देखते ही रह गए। शुक्रवार को शारजाह में दोनों देशों के बीच खेले गए पहले टी 20 मुकाबले में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने गदर काट डाला।

खराब शॉट खेलकर आउट हो गए सईम अयूब

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम घातक गेंदबाजी के आगे 20 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 92 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए चार खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। जिसमें पीएसएल और घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर चुके सईम अयूब, तैयब ताहिर, जमान खान और इहसानुल्लाह शामिल रहे। ओपनिंग करने उतरे सईम अयूब ने शुरुआत तो बढ़िया की, लेकिन इसके बाद वे खराब शॉट खेलकर आउट हो गए।

और पढ़िए – WPL 2023: एलिमिनेटर में सोफी एक्लेस्टोन का कहर, घातक गेंद पर कप्तान हरमन को मारा बोल्ड, देखें वीडियो

नवीन उल हक ने मारा बोल्ड

उन्हें छठे ओवर में नवीन उल हक ने बोल्ड मार पवेलियन भेजा। इस ओवर में नवीन तैयब ताहिर से तीन चौके खा चुके थे, लेकिन जैसे ही पावरप्ले की लास्ट बॉल पर सईम उनके सामने आए। उन्होंने सईम को इस तरह बोल्ड मारा कि बल्लेबाज जमीन में ही लोट गया। नवीन ने जैसे ही सईम को गेंद डाली, उन्होंने चतुराई दिखाते हुए इसे फाइन की ओर खेलने की को​शिश की, लेकिन उनकी चतुराई उन्हीं पर भारी पड़ गई। वे बॉल को ठीक से जज नहीं कर सके और गेंद स्टंप से टकराकर गिल्लियां बिखेर गई। करारा झटका लगने के बाद सईम जमीन में ही लोट गए।

- विज्ञापन -

और पढ़िए – IPL 2023: ‘नीलामी में बिना बिके रहना चाहता था…’, RCB के खिलाड़ी ने दिया चौंकाने वाला बयान

20 साल के सईम पीएसएल में पेशावर जाल्मी के लिए खेले थे। उन्होंने इस दौरान कई तूफानी पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई, लेकिन वे डेब्यू पर दो चौके एक छक्का ठोक महज 17 रन बनाकर आउट हो गए। उम्मीद है कि वे अगले मैच में वापसी करेंगे।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version