PAK vs AFG: ‘कभी-कभी 100 के बराबर होता है 38…’, पाकिस्तान पर पहली जीत दर्ज कर बड़ी बात बोल गए मोहम्मद नबी

PAK vs AFG: पाकिस्तान पर पहली टी 20 जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान Rashid Khan और Mohammad Nabi गदगद दिखाई दिए।

नई दिल्ली: अफगानिस्तान ने यूएई के शारजाह में शुक्रवार को खेले गए पहले टी 20 मैच में पाकिस्तान को शिकस्त देकर इ​तिहास रच दिया। अफगानिस्तान ने पहली बार पाकिस्तान को टी 20 इंटरनेशनल में शिकस्त दी है। इस जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान और मोहम्मद नबी गदगद दिखाई दिए। उन्होंने शानदार जीत के बाद कहा, जीत की खुशी है क्योंकि हम हमेशा उनके खिलाफ हारे हैं। कई बार छोटे अंतर से भी हार मिली है।

जीत की लय बरकरार रहने की उम्मीद

राशिद खान ने आगे कहा- जीत की लय बरकरार रहने की उम्मीद है। अफगानिस्तान का रंग पहनना और टीम को जीत दिलाना एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है। पिच के मामले में हमें विकेट के बारे में कभी पता नहीं चलता क्योंकि यह अलग तरह से दिखता, लेकिन हमारी मानसिकता यह थी कि जाकर देखें कि यह कैसा खेल रहा है और उसी के अनुसार काम करें।

और पढ़िए – PAK vs AFG: चौके खाकर गेंदबाज को ‘गुस्सा आया’, डेब्यू करने वाले को जमीन में लोटाया, देखें वीडियो

सुधार के क्षेत्र में हमें शीर्ष क्रम को बेहतर बनाने की जरूरत है। हमें न केवल इस श्रृंखला के लिए बल्कि विश्व कप में भी सुधार करने की जरूरत है। अब से हमें दिन-ब-दिन और खेल-दर-खेल प्रयास करने की जरूरत है, साल के अंत तक जब हम विश्व कप के लिए जाएंगे, तो हमारे पास पूरी तरह से तैयार टीम होगी।

- विज्ञापन -
और पढ़िए – PAK vs AFG: मोहम्मद नबी ने तीर जैसा सीधा छक्का लगाकर दिलाई अफगानिस्तान को जीत, देखें video

कभी-कभी 100 के बराबर होता है 38

वहीं प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद नबी ने कहा- सभी को बधाई। इन हालात में चेज करना मुश्किल है। एक बल्लेबाजी समूह के रूप में मेरी योजना बल्लेबाजी करने और जिम्मेदारी लेने की थी। ज्यादातर खिलाड़ी बड़ी लीग में खेल रहे हैं। कुछ लोग पीएसएल से आए थे। हम सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते थे। नबी ने आगे कहा कभी-कभी 38 का स्कोर ऐसी स्थितियों में 100 के बराबर होता है। नबी ने इस मैच में 2 विकेट चटकाए और नाबाद 38 रन बनाकर टीम को शानदार जीत दिलाई। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 92 रन ही बना सकी, जवाब में अफगानिस्तान ने 13 बॉल शेष रहते ये मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। उल्लेखनीय है कि टी 20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद नबी ने कप्तानी छोड़ दी थी। उनके बाद राशिद खान को जिम्मेदारी सौंपी गई।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंc

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version