TrendingMukhtar AnsariArvind Kejriwallok sabha election 2024bihar board resultIPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24Prime

---विज्ञापन---

NZ vs SL: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित, विलियमसन की जगह ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी

NZ vs SL ODI: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए कीवियों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं जो कि भारत में खेले जाने वाले आईपीएल (IPL 2023) के मद्देनजर किए गए हैं। न्यूजीलैंड ने इस […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 15, 2023 10:58
Share :

NZ vs SL ODI: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए कीवियों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं जो कि भारत में खेले जाने वाले आईपीएल (IPL 2023) के मद्देनजर किए गए हैं। न्यूजीलैंड ने इस सीरीज के लिए अपने कप्तान को बदल दिया है। श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए टॉम लैथम को न्यूजीलैंड का कप्तान बनाया गया है।

केन विलियमसन समेत ये दिग्गज खिलाड़ी नहीं लेंगे भाग

श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी भाग नहीं लेंगे। इनमें सबसे बड़ा नाम टीम के कप्तान केन विलियमसन का है जो कि इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारियों के लिए सीरीज के समय भारत में होंगे इसके लिए उन्हें टीम से रिलीज किया जा चुका है।

और पढ़िए –  क्या WTC Final की तैयारियों में बाधा बनेगा IPL 2023? जानें कोच राहुल द्रविड़ का जवाब

विलियसमन के अलावा टिम साउथी और डेवोन कॉनवे को भी वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया है।न्यूजीलैंड क्रिकेट ने IPL को ध्यान में रखते हुए टेस्ट सीरीज के बाद उन्हें रिलीज करने का फैसला किया है। इन सभी के अलावा फिन एलेन, ग्लेन फिलिप्स और लॉकी फर्ग्यूसन पहले वनडे के बाद भारत की यात्रा के लिए टीम को छोड़ देंगे।न्यूजीलैंड दूसरे और तीसरे वनडे मैचों के लिए इन तीनों की जगह मार्क चैपमैन, हेनरी निकोल्स और अनकैप्ड बेन लिस्टर को टीम में शामिल करेगी।

वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, टॉम ब्लंडेल, चाड बोवेस, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, बेन लिस्टर, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स , ग्लेन फिलिप्स , हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर और विल यंग।

और पढ़िए –  Virat Kohli ने कोच राहुल द्रविड़ के सवालों का दिया मजेदार जवाब, WTC Final को लेकर कही बड़ी बात, देखें वीडियो

NZ vs SL ODI Schedule: ये हैं सीरीज का शेड्यूल

NZ vs SL 1st ODI: 25 मार्च 2023

NZ vs SL 2nd ODI: 28 मार्च 2023

NZ vs SL 3rd ODI: 31 मार्च 2023

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 14, 2023 11:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version