TrendingMukhtar AnsariArvind Kejriwallok sabha election 2024bihar board resultIPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24Prime

---विज्ञापन---

बांग्लादेश से लौट रहे Mohammad Siraj का बैग हो गया गुम, एयरलाइंस से ट्वीट कर लगाई विशेष गुहार

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है और टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी भारत लौट चुके हैं। टीम को यहां पर 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलना है। बांग्लादेश से वापस आने के लिए टीम ने ढाका से फ्लाइट पकड़ी जिसमें मोहम्मद सिराज भी शामिल […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Dec 28, 2022 15:18
Share :
Mohammad Siraj

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है और टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी भारत लौट चुके हैं। टीम को यहां पर 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलना है। बांग्लादेश से वापस आने के लिए टीम ने ढाका से फ्लाइट पकड़ी जिसमें मोहम्मद सिराज भी शामिल थे। हालांकि ये सफर उनके लिए कुछ खास नहीं रहा। दरअसल जैसे ही वे भारत पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनका एक बैग खो गया है। दो तीन दिन के इंतजार के बाद भी जब ये नहीं मिला तो उन्होंने आखिरकार ट्विटर के माध्यम से एयर विस्तारा से सवाल पूछा।

सिराज ने ट्वीट कर दी जानकारी

इस घटना की जानकारी देते हुए सिराज ने ट्वीट किया और लिखा कि ”मैं 26 दिसंबर को फ्लाइट नंबर यूके 182 और यूके 951 में ढाका से दिल्ली होते हुए मुंबई आ रहा था। चेक इन के समय मेरे पास तीन बैग थे, जिनमें से एक गुम हो गया। मुझे आश्वस्त किया गया था कि बैग मिल जाएगा और बिना देरी के मुझ तक पहुंच जाएगा। हालांकि अब तक मुझे इस बारे में कोई अपडेट नहीं दी गई है।”

सिराज ने इसके अलावा एक और ट्वीट किया और अपने सामान के बारे में बताया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ‘उस बैग में मेरी सभी जरूरी चीजें थीं। मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप उसे खोजने की प्रक्रिया शुरू करें और जितनी जल्दी हो सके उसे हैदराबाद भेज दें।’

एयरलाइंस ने दिया जवाब

वहीं मोहम्मद सिराज के ट्वीट करने के बाद विस्तार एयरलाइंस भी एक्टिव हो गई उन्होंने सिराज को जल्द से जल्द बैग ढूंढने का आश्वासन दिया। विस्तारा ने ट्वीट किया कि ‘मिस्टर सिराज, यह सुनना वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है। कृपया आश्वस्त रहें हमारा स्टाफ आपका बैग तलाशने और उसे आप तक पहुंचाने के लिए पूरी कोशिश करेगा। आप अपना नंबर हमें भेज दें, जिससे आपसे संपर्क साधा जा सके।’

 

 

First published on: Dec 28, 2022 03:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version